न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के छपरा में एक तलाकशुदा महिला को एक युवक से प्यार हो गया. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. और वे गुप्त रूप से मिलते थे. एक दिन, कुछ ग्रामीणों ने उन्हें एक साथ देखा और इस घटना की सूचना मुफ्फसिल थाने के थानेदार को दी.
इसके बाद, थानेदार विशाल आनंद ने दोनों को थाने में बुलाया. और थाने में पहुंचने के बाद, पुलिस ने उनसे बातचीत की और उनकी सहमति के बाद, थाना परिसर के निकट स्थित मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से उनकी शादी करवाई. महिला की बेटियों के समक्ष ही पुलिसकर्मियों ने दूल्हा-दुल्हन को विवाह बंधन में बांध दिया और उन्हें आशीर्वाद देकर थाना परिसर से विदा किया.
बता दें कि परसा थाना क्षेत्र के चक सहबाज निवासी बिरभजन राय के बेटे गोविंद और खैरा थाना क्षेत्र के अरवा निवासी मुन्ना प्रसाद की पुत्री रेखा के विवाह समारोह में उपस्थित थानेदार, पुलिसकर्मी और ग्रामीणों ने नवविवाहित युगल को आशीर्वाद दिया. मौके पर महिला की दोनों बेटियां भी उपस्थित थीं, जो मंदिर में हो रही मां की शादी को देख रही थीं.