न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आप जानते हैं कि हमारी छोटी-सी लापरवाहियों का असर हमारे घर के वातावरण पर कितना गहरा पड़ सकता है? वास्तु शास्त्र में ऐसी कई बातें बताई गई हैं, जो घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं और आपके जीवन में कठिनाइयां ला सकती हैं. आइए जानते हैं कि कौन सी तीन ऐसी चीजें हैं, जिन्हें घर में लाकर आप अपनी खुशियों को दाव पर लगा सकते हैं.
1. पुराना फर्नीचर और पुरानी चीजें बन जाएंगी परेशानी
फर्नीचर सिर्फ आराम के लिए नहीं, बल्कि घर के माहौल को संतुलित रखने के लिए भी महत्वपूर्ण है. अगर आप दूसरों का पुराना फर्नीचर अपने घर में लाते हैं, तो वास्तु के अनुसार यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. न सिर्फ यह दरिद्रता ला सकता है, बल्कि यह आपके परिवार के खुशहाल माहौल को भी बिगाड़ सकता है. तो अगली बार जब आप किसी का पुराना फर्नीचर अपनाने का सोचें, तो ज़रा सोचिए क्या इससे आपके घर की सुख-शांति बनी रहेगी?
2. दूसरों की चप्पलें से होता है नकारात्मकता का प्रवेश
आपने कभी सोचा है कि हमारी चप्पलें, जो पैरों से जुड़ी होती हैं, नकारात्मक ऊर्जा को भी अपने साथ खींचती हैं? जी हां, वास्तु शास्त्र में यह बताया गया है कि दूसरों की चप्पलें न तो पहननी चाहिए, और न ही घर में लानी चाहिए. जब आप दूसरों के जूते-चप्पल पहनते हैं, तो उनकी नकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर प्रवेश करती है, और यही नकारात्मकता आपके जीवन में दुखों का कारण बन सकती है. तो अगली बार, अगर आपको किसी की चप्पल का लालच आए, तो उसे न पहनें!
3. दूसरे का छाता से ग्रहों की स्थिति बिगड़ती है
हमारे घरों में रखी हर चीज का हमारे जीवन पर असर पड़ता है, और छाता इसका बेहतरीन उदाहरण है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी दूसरे के घर से छाता लाना घर में नकारात्मकता को आमंत्रित करता है. इससे ग्रहों की स्थिति भी प्रभावित हो सकती है. अगर किसी वजह से आपको छाता लाना ही पड़े, तो उसे घर के अंदर न रखें. सिर्फ इस्तेमाल करने के बाद, उसे वापस उसी जगह लौटा दें, जहां से लिया था.