Thursday, Sep 19 2024 | Time 06:42 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


क्या आप भी होते है Hotel और Motel के बीच Confuse? जानिए इनके बीच का अंतर

क्या आप भी होते है Hotel और Motel के बीच Confuse? जानिए इनके बीच का अंतर
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: परिवार के साथ कोई Vacation प्‍लान कर रहे हों या फिर दोस्‍तों के साथ गोवा का ट्र‍िप. घूमने का नाम सुनते ही कुछ सवाल लोगों के दिमाग में सबसे पहले आते है जैसे- कब जाएंगे, कहां घूमेंगे, कहां रहेंगे.. आदि और जब बात रहने की हो तो हम Hotels खोजते हैं. जब Stay की बात करें तो दो चीज़ें समझ आती है- एक Hotel और दूसरा Motel. इनके बारे में लोगों ने सुना तो होगा, लेकिन क्‍या आप Hotel और Motel के बीच का अंतर जानते हैं? 

 

दरअसल Hotel और Motel दोनों ही लोगों के ठहरने के लिए होता है, लेकिन ज‍ितना अंतर आपको इनके नामों में नजर आता है, उतना ही अंतर लोगों को इनके काम में भी आएगा. 

 

Hotel और Motel के बीच का अंतर 


  • Location: होटल शहरों, पर्यटन स्थलों या ब‍िजनेस सेंटर्स के बीच स्‍थ‍ित होते हैं. अगर लोगों को क‍िसी शहर में घूमना हो, तो उनको ठहरने के ल‍िए वहां होटल म‍िलेंगे, मोटल नहीं. होटल की Design और Architecture में इस बात का पूरा ध्‍यान रखा जाता है कि ठहरे हुए यात्रियों को Comfortable और Luxury स्टे म‍िल सकें. जबकि वहीं मोटल शहर के बीच नहीं बल्‍कि हाईवे या मुख्य सड़कों पर बने होते हैं. मोटल का कॉन्‍सेप्‍ट पुराने समय की ‘सराय’ से बना है, जहां यात्रा करने वाले यात्र‍ियों को रात में ठहरने की सुविधा मिलती थी. मोटल एक जगह है जहां लोगों को रहने के साथ-साथ उनके वाहने को भी पार्क करने की सही सुविधा मिलती हैं.

  • Facility और Service: Hotel में जहां आपको कई तरह की Luxury सुविधाएं मिलती है तो वहीं Motel आपको केवल बेस‍िक सुविधाएं ही उपलब्‍ध कराता हैं. होटल में Restaurant, Pool, Spa, Gym, Business Center or Room Service जैसी सुव‍िधाएं म‍िलती हैं. दूसरी ओर मोटल में साधारण सुविधाएं जैसे Basic Room, Free Parking और Breakfast की सुविधा.

  • Stay Time: Hotel में अक्‍सर हम लंबे समय के लि‍ए रुक सकते हैं. यहां तक की जब भी लोग कही भी घूमने जाते है तो होटल ही चुनते है, जबकि Motel में लोग अपने ट्रैवल के दौरान एक रात या दो रात के लिए ठहरते हैं.

  • Budget: Hotel के कमरे में आपको काफी Luxury सुविधाएं म‍िलती है, शायद इसलि‍ए लोगों का क‍िराया काफी ज्‍यादा लगता है जबकि Motel लोगों को कम कीमत में म‍िलते हैं. इसका उद्देश्य Budget-friendly option देना हैं.


 

अधिक खबरें
मोदी सरकार का बड़ा फैसला,केंद्रीय कैबिनेट ने चंद्रयान- 4 मिशन के विस्तार को दी मंजूरी
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 7:10 AM

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में चंद्रयान-4 मिशन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा पर मानव भेजने की तैयारी करना है. सभी प्रारंभिक चरणों को मंजूरी देने से भारत की अंतरिक्ष गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी

अब मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में होगी CCTV निगरानी
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 6:53 PM

रांची/डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई दुष्कर्म की घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर सक्रियता दिखाई है.

आप भी जाना चाहते हैं फॉरेन ट्रिप पर तो जाने सबसे सस्ता प्लान, इतना आ सकता है खर्च
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 6:32 PM

आप भी चाहतें है फॉरेन टूर का मजा लेना तो बना सकते हैं पड़ोसी देश श्रीलंका घुमने का प्लान. इस टूर को लेकर IRCTC ने एक पैकेज टूर लांच किया है इसके तहत आपको विदेशों में रहने खाने घुमने सहित सारी सुविधाएं दी जाएंगी. आईए जानते हैं टूर से संबंधित सारी डिटेल्स के बारे में. आप कहां ठहरेंगे, कैसे जाएंगे, क्या खाएंगे इसकी चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है.

छह दशक पुरानी सिंधु जल संधि में बदलाव चाहता है भारत, संशोधन करने के लिए पाकिस्तान को किया सूचित
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 4:44 PM

भारत छह दशक पुरानी सिंधु जल संधि में बदलाव चाहता है और उसने पाकिस्तान को संधि में संशोधन करने के लिए औपचारिक रूप से सूचित किया है. किशनगंगा और रतले जलविद्युत परियोजनाओं से संबंधित लंबे समय से चल रहे विवाद ने भारत को संधि में संशोधन की मांग करने के लिए प्रेरित किया है. संधि के अनुसार, सिंधु, झेलम और चिनाब का पानी पाकिस्तान को आवंटित किया गया था, जबकि भारत को पूर्वी नदियों (रावी, ब्यास, सतलुज) पर अधिकार है. भारत को रन-ऑफ-द-रिवर परियोजनाओं से बिजली उत्पादन का अधिकार है. हालांकि, पाकिस्तान ने बार-बार इन परियोजनाओं पर आपत्ति जताई है, जिससे भारत में पानी का प्रवाह प्रभावित हुआ है.

Viral Dance: भाभियों ने किया गजब का नृत्य, अदब और अदा का मिश्रण देख आप भी हो जाएंगे मुग्ध
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 4:41 PM

सोशल मीडिया में बहुत सारे रील्स वायरल होते रहते हैं, ज्यादातर वीडियो डांस के वायरल होते हैं. फिलहाल कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक डांस को लेकर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो तीज के दिन का बताया जा रहा है. लोगों के द्वारा ये वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं.