न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में डॉक्टर की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया हैं. जहां 18 वर्षीय लड़की के सिर में टांका लगाने के दौरान कथित तौर पर एक सर्जिकल सुई छोड़ दी गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हापुड़ जिले के गढ़ क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय सितारा अपने पड़ोसियों के साथ हुए विवाद में घायल हो गई थी. हाथापाई के दौरान उसके सिर पर गहरी चोट लगने के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. सिर पर गंभीर चोट के कारण डॉक्टर ने उसे टांके लगाए लेकिन इसके कुछ ही समय बाद लड़की को सिर और गर्दन में असहनीय दर्द होने लगा.
सिर में सर्जिकल सुई भूल गए डॉक्टर
परिवार के अनुसार, सितारा का इलाज करते समय डॉक्टर ने उसके सिर में एक इंच लंबी सर्जिकल सुई छोड़ दी, जिससे उसकी तकलीफ और बढ़ गई. लगातार दर्द के चलते लड़की के परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसके टांके खोले. टांका हटाते ही सिर के अंदर से सर्जिकल सुई मिलने पर परिवार और डॉक्टर दोनों चौंक गए.
परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
सितारा की मां, मीना बेगम ने यह आरोप लगाया है कि सीएचसी में इलाज कर रहे डॉक्टर शराब के नशे में थे, जिसके कारण उन्होंने लापरवाही बरती. उन्होंने कहा, "डॉक्टर की लापरवाही के चलते मेरी बेटी को इतनी तकलीफ हुई. हम चाहते है कि इस डॉक्टर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो ताकि भविष्य में किसी और को ऐसी तकलीफ न झेलनी पड़े."
CMO ने गठित की जांच टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील त्यागी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस घटना की जांच के लिए एक दो-सदस्यीय जांच समिति का गठन किया हैं. डॉ. त्यागी ने कहा, "हमें मीडिया के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली हैं. डॉक्टर के शराब पीने के आरोपों को हम खारिज करते है लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे."
लड़की की स्थिति स्थिर
फिलहाल सितारा का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही हैं. डॉक्टरों ने उसके सिर के घाव की फिर से पट्टी बांध दी है और उसे आराम की सलाह दी हैं. मामले की जांच चल रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.