Thursday, Mar 13 2025 | Time 00:45 Hrs(IST)
देश-विदेश


इस बार की होली को न लें हल्के में, 14 मार्च को भूलकर बी ना करें नशा, राहू-केतु और मंगल का पड़ेगा बुरा प्रभाव!

इस बार की होली को न लें हल्के में, 14 मार्च को भूलकर बी ना करें नशा, राहू-केतु और मंगल का पड़ेगा बुरा प्रभाव!
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: होली के त्यौहार की खुसी शुरू हो चुकी है. ऐसे में 13 मार्च को छोटी होली है यानी इस दिन होलिका दहन है. इसके दुसरे दिन यानी 14 मार्च को होली है. इस दिन सभी लोग रंजो के पर्व को बड़ी ही उत्साह के साथ मनाएंगे. यह बात तो सभी लोग जानते है. लेकिन इस दिन यानी 14 मार्च को कुछ और भी होने वाला है. इसे लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. आइये आपो इस बारे में बताते है कि आखिर 14 मार्च को और क्या होने वाला है.
 
होली को लेकर देश के बाजार रंग से पट चुके है. ऐसे में मथुरा और काशी में तो होली की धूम मची हुई है. पंचांग के अनुसार इस साल 14 मार्च को होली है. इस दिन पूर्णिमा की तिथि रहेगी, हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार दोपहर 12 बजकर 27 मिनट ही पूर्णिमा रहेगी. 
 
क्या बड़ा होगा 14 मार्च को?
होली के दिन शाम होते-होते कई बड़ी घटनाएं होती रहती है. लेकिन इस 14 मार्च को कुछ ऐसा होने वाला है जिसे लेकर लोग चकित और भयभीत भी है. इसके पीछे सबसे बड़ा और पहला कारण यह है कि इस दिन साल 2025 का पहला ग्रहण भी है. हिंदू सनातन धर्म में शुभ और मांगलिक कार्यों में ग्रहण लगने की घटना को अशुभ माना जाता है. ऐसे में इस दिन चंद्रग्रहण है. यही नहीं इससे ठीक 15 दिन के अंतराल पर यानि 29 मार्च को सूर्य ग्रहण लग रहा है. आपको बता दें कि ग्रहण को लेकर कई तरह के मान्यताएं है. ऐसे में ग्रहण के दौरान सूतक काल में कई तरह के सावधानी बरतनी पड़ती है. कई लोग यात्रा, शुभ कार्य आदि करने से ग्रहण के दौरान बचते है. यही नहीं इस दौरान ना भोजन करते है और ना ही पूजा करते है. इस समय गर्भवती महिलाओं को विशेष हिदायत दी जाती है.  
 
ग्रहों के राजा का होगा राशि परिवर्तन
आपको बता दें कि 14 मार्च काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन सूर्य का गोचर मीन राशि में होने वाला है. अभी तक सूर्य कुंभ राशि में विराजमान थे, लेकिन इस दिन वह निकलकर मीन राशि में चले जाएंगे. आपको बता दें कि बृहस्पति की राशि मीन राशि है. यानी इस दिन से लेकर एक महीने तक सूर्य मीन राशि में भ्रमण करेंगे. आपको बता दें कि जब भी किसी राशि में सूर्य आते है तो उसे संक्रांति कहते हैं. ऐसे में 14 मार्च को सूर्य के राशि परिवर्तन को मीन संक्रांति कहते है. 
 
14 मार्च से लगेगा खरमास!
आपको बता दें कि जब सूर्य का प्रवेश मीन राशि में होता है तो खरमास लगता है. यह तो आपको मालूम ही होगा की खरमास में शुभ कार्य नहीं किये जाते है.मुंडन, शादी विवाह आदि जैसे कार्यों पर रोक लग जाती है. खरमास को हिंदू धर्म में काफी विशेष महत्व दिया गया है. आपको बता दें कि साल में दो बार खरमास लगता है. एक बार तब जब धनु राशि में सूर्य होता है और दूसरा तब कब सूर्य मीन राशि में रहता है. ऐसी मान्यता है कि खरमास के दौरान सूर्य की शक्ति कम हो जाती है. इस कारण से ही इस दौरान हरि भजन और दान आदि के कार्य को वरीयता दी जाती है. आपको बता दें कि यह खरमास 14 मार्च की 6:59 बजे से आरंभ होगा और 14 अप्रैल को समाप्त होगा. 
 
भूलकर के भी ना करें नशा
14 मार्च को होली है. इस दिन खूब शराब के बोतलें खुलेंगी. लेकिन हम आपको यह सलाह देते है कि आप इस दिन शराब आया किसी भी तरह के नशे का सेवन ना करें. अगर आप ऐसा करते है तो आप क्रूर ग्रह मंगल के नकारात्मक प्रभाव और पाप ग्रह राहू-केतु के नकारात्मक प्रभाव से नही बचेंगे. ऐसी स्थिति में लड़ाई-झगड़ा, जेल, पुलिस, कोर्ट कचहरी आदि के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
 
 
 
 

 

अधिक खबरें
बांके बिहारी के दर्शन का बना रहे है प्लान तो जरूर पढ़े ये खबर, होली के बाद बदलेगा दर्शन का समय
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:16 PM

होली के बाद ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन समय में बदलाव किया जाएगा. इस बदलाव के साथ ही उनकी भोगराग सेवा में भी कुछ नई व्यवस्था की जाएगी. ग्रीष्मकालीन सेवा के तहत अब भोग में शीतल पदार्थों की अर्पित करने की परंपरा शुरू होगी. होली के बाद, 16 मार्च से मंदिर के पट सुबह एक घंटे पहले खुलेंगे और रात में एक घंटे देर से बंद होंगे.

Holika 2025: कब जलेगी होलिका, क्या है शुभ मुहूर्त, जानें कब तक है भद्रा का वास
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:00 PM

देशभर में रंगों का त्योहार होली बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार होली और होलिका दहन के मुहूर्त को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन करने की परंपरा है, लेकिन इस साल की तिथियों और खासकर भद्रा के कारण इस पर असमंजस की स्थिति बन गई है.

पेट के इस हिस्से में हो रहे दर्द को कभी न करें इगनोर, हो सकती है बड़ी समस्या, ये ड्रिंक दिला सकती है राहत
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 8:22 PM

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी और गलत खानपान का असर हमारे शरीर पर गहरा पड़ रहा है. कई बार हमें पेट के ऊपरी हिस्से में हलका दर्द महसूस होता है, जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है? अगर आपने कभी सोचा नहीं कि ये लक्षण क्या संकेत देते हैं, तो अब जानिए कि यह लिवर से जुड़ी गंभीर समस्या, यानी फैटी लिवर का संकेत हो सकता है

ATM से पैसे निकालते समय अनजान व्यक्तियों से रहे दूर, मदद के बहाने ठगों ने निकाला लूटने का नया तरीका
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 8:05 PM

आज ले जमाने को डिजिटल ज़माना भी कहा जाता है. यह डिजिटल ज़माना हमारे जीवन को बहुत ही आसन बना चूका है. चाहे वह किसी भी तरीके से क्यों न हो. जब आपका मन किया तब आपने एक क्लिक से अपने पास कहने-पीने के सामान या दवाइयां मंगा सकते है. लेकिन इस डिजिटल दौर में कुछ लोग ऐसे भी है जो साइबर ठग कहलाते है. यह लोग ऑनलाइन और कई तारा के ठगी करके लोगों के खाते से पैसे उठा लेते है. सरकार इन लोगों से बचने के लिए लगातार प्रचार करती रहती है. लेकिन तब भी कई लोग इनका शिकार हो जाते है.

76 वर्षीय बुजुर्ग चाचा को चढ़ी जवानी! शादी करने का किया फैसला, बेटे ने किया विरोध तो कर दी गोली मारकर हत्या
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 7:07 PM

हर किसी को अपने जीवन में एक समय जीवन साथी की जरूरत होती है. आज के समय में लोग आराम से शादी करते है. इसके मतलब ये है कि करीब 30 साल के उम्र तक लोग शादी करते है चाहे वह लड़का हो या लड़की. लेकिन कई बार ऐसा भी सुनने को मिलता है कि की कोई व्यक्ति दूसरी शादी कर रहा है. लेकिन इसकी भी एक उम्र होती है. अच्छा आप सोचिए अगर आपके घर का कोई बुजुर्ग व्यक्ति, जी कि दादा या नाना के उम्र का है. वह कहेगा कि उसे शादी करनी है तो घर में क्या होगा? कुछ लोग नाराज हो जाएंगे, कुछ लोग हंसेंगे, वहीं कुछ लोग हैरान हो जाएंगे. लेकिन गुजरात के राजकोट में 76 साल के बुजुर्ग के शादी करने के फैसले को लेकर ऐसा बवाल मचा कि उसने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. जी हां आपने सही सुना, आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.