न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार, 15 सितंबर 2024 को फ्लोरिडा में गोल्फ कोर्स पर हमला हुआ. हमलावर ने AK-47 राइफल से गोलियां चलाईं, लेकिन ट्रंप को कोई चोट नहीं आई और वे सुरक्षित हैं. यह पिछले दो महीनों में ट्रंप पर हुआ दूसरा हमला है. पहली बार, ट्रंप को पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान निशाना बनाया गया था.
हमले की जानकारी
ट्रंप फ्लोरिडा के पाम बीच में अपने मार-ए-लागो एस्टेट पर वीकेंड पर थे जब हमला हुआ. हमलावर झाड़ियों में छिपा हुआ था और गोल्फ खेलते समय ट्रंप और उनकी टीम पर गोलियां चलाईं. सीक्रेट सर्विस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे हमलावर भाग गया. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ट्रंप की प्रतिक्रिया
हमले की जानकारी मिलने के बाद ट्रंप ने पहले हैरानी जताई, लेकिन जल्दी ही उन्होंने घटना को मजाक के रूप में लिया. उन्होंने अपने डॉक्टर को फोन करके मजाक किया कि वह आज उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं पड़ेगी. ट्रंप ने अपने सहयोगियों को फोन किया और यह भी व्यक्त किया कि वह अपने गोल्फ गेम को पूरा नहीं कर पाने पर निराश हैं.
हमलावर की पहचान
पाम बीच काउंटी शेरिफ रिक ब्रैडशॉ के अनुसार, हमलावर की पहचान 58 वर्षीय रायन वेस्ली राउथ के रूप में हुई है, जो हवाई में रहता है. राउथ के खिलाफ ड्रग्स और अवैध ड्राइविंग के आरोप हैं. उसके सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि वह यूक्रेन का समर्थक है और उसने कई बार यूक्रेन के लिए लड़ने की बात की है.
राष्ट्रपति बाइडेन की प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की सूचना पर राहत व्यक्त की और कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच की जा रही है और हमारे देश में राजनीतिक हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. बाइडेन ने ट्रंप की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सीक्रेट सर्विस को सभी संसाधन और क्षमताओं का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं.
पिछले हमले में 13 जुलाई को ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में गोलियां चलाई गई थीं. उस समय भी गोली उनके कान के पास से गुजर गई थी. उस घटना में थॉमस क्रुक्स नामक हमलावर को सीक्रेट सर्विस स्नाइपर द्वारा गोली मारी गई थी.