न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: चैत्र नवरात्र की महासप्तमी पर देवी गुड़ी सलडेगा और शिव शक्ति मंदिर ठाकुर टोली दुर्गा पंडालों में नवपत्रिका प्रवेश के साथ पंडालों के पट खोल दिए गए. मां भगवती का दरबार बडे भव्य रूप से सजाया गया है. सिमडेगा के सलडेगा स्थित देवी गुड़ी चैती दुर्गा पूजा पंडाल के पास घंट शंख के साथ तालाब में नवपत्रिका का स्नान पूजन कर डोली रूप में उठा कर दुर्गा मंडप तक लाया गया. यहां ये परंपरा बहुत प्राचीन है. नवपत्रिका प्रवेश के साथ आज से पंडाल में माता की प्रतिमा का पूजन शुरू हो जाएगा. इसी तरह शहर के शिव शक्ति मंदिर ठाकुर टोली में भी दुर्गा पंडाल में मां भगवती की अराधना नवपत्रिका प्रवेश के साथ शुरू कर दी गई है.
पंडाल में महासप्तमी का पूजा कि गया. पूजा पंडालों के पट खुलते हीं भक्तों की भीड माता के दर्शन के उमडने लगी. दुर्गा पूजा के मद्देनजर पूजा आयोजन समिति द्वारा आकर्षक पंडाल बनाया गया है. जहां भव्य रूप से माता रानी का दरबार सजा हुआ है. सलडेगा देवी गुड़ी चैती दुर्गा पूजा पंडाल में माता के नौ रूपों को स्थापित कर पूजन की जा रही है. जो श्रद्धालुओं के खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.