Monday, Apr 7 2025 | Time 06:28 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


नवपत्रिका प्रवेश के साथ खुले दुर्गा पूजा पंडालों के पट

नवपत्रिका प्रवेश के साथ खुले दुर्गा पूजा पंडालों के पट

न्यूज़11 भारत


सिमडेगा/डेस्क: चैत्र नवरात्र की महासप्तमी पर देवी गुड़ी सलडेगा और शिव शक्ति मंदिर ठाकुर टोली दुर्गा पंडालों में नवपत्रिका प्रवेश के साथ पंडालों के पट खोल दिए गए. मां भगवती का दरबार बडे भव्य रूप से सजाया गया है. सिमडेगा के सलडेगा स्थित देवी गुड़ी चैती दुर्गा पूजा पंडाल के पास घंट शंख के साथ तालाब में नवपत्रिका का स्नान पूजन कर डोली रूप में उठा कर दुर्गा मंडप तक लाया गया. यहां ये परंपरा बहुत प्राचीन है. नवपत्रिका प्रवेश के साथ आज से पंडाल में माता की प्रतिमा का पूजन शुरू हो जाएगा. इसी तरह शहर के शिव शक्ति मंदिर ठाकुर टोली में भी दुर्गा पंडाल में मां भगवती की अराधना नवपत्रिका प्रवेश के साथ शुरू कर दी गई है. 


 

पंडाल में महासप्तमी का पूजा कि गया. पूजा पंडालों के पट खुलते हीं भक्तों की भीड माता के दर्शन के उमडने लगी. दुर्गा पूजा के मद्देनजर पूजा आयोजन समिति द्वारा आकर्षक पंडाल बनाया गया है. जहां भव्य रूप से माता रानी का दरबार सजा हुआ है. सलडेगा देवी गुड़ी चैती दुर्गा पूजा पंडाल में माता के नौ रूपों को स्थापित कर पूजन की जा रही है. जो श्रद्धालुओं के खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

अधिक खबरें
सिमडेगा के हनुमान वाटिका में मना श्रीराम जन्मोत्सव, जय श्रीराम के लगे जयकारे
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 2:18 PM

सिमडेगा सदर थाना परिसर स्थित हनुमान वाटिका में आज श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया. श्रीराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम ठीक 12 बजे हुआ. इस दौरान अयोध्या के रामलला प्रतिमा के स्वरूप तस्वीर की विधिवत आरती उतारी गई और श्रीराम के जयकारे लगाए गए.

सिमडेगा में रामनवमी पर्व पर झांकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 2:08 PM

रामनवमी महोत्सव के मौके पर सिमडेगा में देर रात झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. रामनवमी को लेकर पूरा जिला ही प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ है. राममय हुए सिमडेगा में इस बार रामनवमी के एक दिन पूर्व शनिवार की देर रात नारी शक्ति के कई स्वरूप एक साथ देखने को मिले.

चैत्र नवरात्र की महाष्टमी पर श्री देवी गुड़ी में हुआ माता जागरण, मंत्रमुग्ध होकर लोग झूमे भजनों में
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 9:17 AM

चैती नवरात्र के दौरान मां अम्बे की भक्ति में पुरा सिमडेगा सराबोर है. शहर के श्री देवी गुडी चैती दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा आयोजन के 27 वर्ष पूर्ण होने पर महाअष्टमी की रात माता जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें भक्तजन माता की भक्ति में रात भर झुमते रहे. श्री देवी गुड़ी चैती दुर्गा पूजा समिति सलडेगा द्वारा 27 वां साल पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

रामनवमी पर देवी पूजा कर सुहागिनों ने की अखंड सौभाग्य की कामना
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 9:15 AM

चैत्र नवरात्र के महानवमी पर रविवार को सिमडेगा में सुहागिन महिलाओं ने अहले सुबह से देवी मंडप पंहुच मातारानी की अराधना की. नवरात्र में महानवमी का खास महत्व होता है. मां सिद्धिदात्री स्वरूपा देवी का पूजन अखंड सौभाग्य के साथ साथ सुख शांति प्रदान करती है.

आंगनबाड़ी में जमीन में बैठकर डीसी ने जांचा बच्चों के विकास का स्तर
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 4:19 PM

डीसी अजय कुमार सिंह, डीडीसी और अन्य अधिकारियों के साथ आज सिमडेगा के सुदूर बांसजोर प्रखंड का दौरा किए. यहां उन्होंने योजनाओं की जांच के साथ आंगनबाडी और सरकारी स्कूल जाकर बच्चों के साथ मिलकर उनके शिक्षा के स्तर की जायजा लिए.