झारखंड » सिमडेगाPosted at: अप्रैल 06, 2025 चैत्र नवरात्र की महाष्टमी पर श्री देवी गुड़ी में हुआ माता जागरण, मंत्रमुग्ध होकर लोग झूमे भजनों में

आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: चैती नवरात्र के दौरान मां अम्बे की भक्ति में पुरा सिमडेगा सराबोर है. शहर के श्री देवी गुडी चैती दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा आयोजन के 27 वर्ष पूर्ण होने पर महाअष्टमी की रात माता जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें भक्तजन माता की भक्ति में रात भर झुमते रहे. श्री देवी गुड़ी चैती दुर्गा पूजा समिति सलडेगा द्वारा 27 वां साल पूजा का आयोजन किया जा रहा है. महाअष्टमी की रात में मां अम्बे जागरण ग्रुप घनबाद के द्वारा रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरण में सुर संग्राम फेम गायिका स्नेहा सिंह, गायक कुमार आशीष,मास्टर धनेश एवं गायिका मीनू रानी द्वारा एक बढ़ कर भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों ख़ूब झुमाया. धनबाद से आये कलाकारों ने अपने सुंदर भजनों के द्वारा रात भर भक्ति रस की गंगा बहाते रहे. श्रीराम के भजन और माता के भोजपुरी भजन पर शहरवासी थिरकने लगे और लोग भक्ति रस में इतना मग्न हो गये कि कलाकार और दर्शक एक साथ नाचने लगे और माता के जयकारे लगाने लगे. कलाकारों ने एक से बढ कर एक भजन प्रस्तुत किये.जिसे सुन कर श्रद्धालु रात भर मंत्रमंग्ध होते रहे.