विकाश पांडेय/न्यूज़11 भारत
सतगावां/डेस्क: कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई पंचायत के पूर्णाडीह गांव में मंगलवार को देर शाम दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में आ गए.इससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर कैम्प कर डायरिया के चपेट में आये लोगों को प्राथमिक उपचार किया प्राथमिक उपचार के बाद समाचार लिखे जाने तक बुधवार की दोपहर 3 बजे तक उपचार की जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार गांव में गंदगी व बासी भोजन व गन्दा पानी पीने के कारण करीब दर्जनों लोग डायरिया से पीडित हो गये और लोगों को उल्टी व दस्त शुरू हो गए.
इसके बाद अफरातफरी मच गई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार यादव के अनुसार गांव में गंदगी रहने व बासी भोजन,गन्दा पानी पीने का मुख्य कारण बताया जा रहा है समय पर चिकित्सा सुविधा मिलने से स्थिति नियंत्रित हो गई.
अभी भी आधा दर्जन लोग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिन लोगों की हालत बिगड़ी उनमें शिवानी कुमारी उम्र 4 वर्ष पिता बसंत राजवंशी,कौशिल्या देवी उम्र 60 वर्ष पति रंजू राजवंशी,आशा देवी उम्र 30 वर्ष पति नवलेश राजवंशी,आरुषि कुमारी उम्र 5 वर्ष पिता सोनू राजवंशी,मल्लू कुमार उम्र उम्र 5 वर्ष पिता उमेश राजवंशी,रितिक कुमार उम्र 6 वर्ष पिता उमेश राजवंशी,शीतल कुमारी उम्र 7 वर्ष पिता उमेश राजवंशी,डॉली कुमारी उम्र 4 वर्ष पिता उमेश राजवंशी आदि का नाम शामिल है.वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ आशीष कुमार यादव ने बताया की गांव में गंदगी, बासी भोजन, गन्दा पानी पीन से डायरिया के चपेट मे गांव वाले आ गये