झारखंड » बोकारोPosted at: अप्रैल 19, 2025 बोकारो: तेतुलिया मौजा की 74.38 एकड़ जमीन हेराफेरी मामले में हाईकोर्ट सख्त, DFO और RCCF अवमानना के दोषी करार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बोकारो के चास स्थित तेतुलिया मौजा की 74.38 एकड़ जमीन से जुड़े बहुचर्चित हेराफेरी मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया हैं. कोर्ट ने इस मामले में बोकारो के DFO और RCCF को अवमानना का दोषी करार दिया हैं. साथ ही हाईकोर्ट ने दोनों को सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए समन भी जारी किया हैं. मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को निर्धारित की गई हैं.