देव/न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: जिले के मुख्य बाजार क्षेत्र में गांधी मैदान के समीप एक सूखा पेड़ अचानक गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया. यह घटना उस समय हुई जब बाजार में भीड़-भाड़ थी और लोग खरीदी-बिक्री में व्यस्त थे. अचानक पेड़ गिरने से आसपास अफरा-तफरी मच गई. लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई और न ही कोई बड़ी हानि हुई. घटना दोपहर के समय उस वक्त हुई जब बाजार में दुकानदार और ग्राहक व्यस्त थे. अचानक पेड़ गिरने से दुकानदारों और ग्राहकों में घबराहट फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, समय रहते स्थानीय लोग और दुकानदार स्थिति को संभालने में सफल रहे और पेड़ को हटा कर रास्ता साफ किया.
स्थानीय लोग इस घटना के बाद चिंतित है कि इस इलाके में कई और ऐसे सूखे और कमजोर पेड़ है, जिनकी जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो. सूचना के अनुसार, जामताड़ा जिले में हाल के दिनों में बारिश की कमी के कारण पेड़ों की स्थिति कमजोर हो गई हैं.इसके चलते पेड़ों के गिरने का खतरा बढ़ गया हैं. इस घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने कई बार वन विभाग को सूखा पेड़ हटाने के लिए लिखित आवेदन दिया था, लेकिन विभाग की शिथिलता के कारण पेड़ को हटाया नहीं गया. पेड़ के गिरने से देवजीत नामक एक दुकान को आंशिक नुकसान हुआ. इस घटना के बाद, स्थानीय लोग इस बात की तरफ ध्यान दिला रहे हैं कि अनुमंडल कोर्ट परिसर से ब्लॉक की ओर जाने वाली सड़क, सुभाष चौक और टावर चौक के दोनों किनारे कई पेड़ खतरनाक स्थिति में है, जो किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि वन विभाग तत्काल कार्रवाई करें और इन पेड़ों को काटकर हटा दिया जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो. फिलहाल, यह हादसा तो टल गया, लेकिन चेतावनी का संकेत है कि जामताड़ा में पेड़ों की सुरक्षा और निरीक्षण को लेकर प्रशासन को गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता हैं.