झारखंड » सिमडेगाPosted at: जनवरी 18, 2025 सड़क सुरक्षा माह के तहत डीटीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान
वसूला गया 65 हजार का जुर्माना
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सड़क सुरक्षा माह के तहत डीटीओ संजय कुमार बाखला के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. बोलबा मोड़ के पास ठेठईटांगर में ओवर लोड के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में राउरकेला से आने वाली ताज बस एव गुप्ता बस का भी ओवरलोड का फाइन किया गया. वही डीटीओ संजय कुमार बाखला ने सभी को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी. साथ ही हेलमेट, सीटबेल्ट ओवरलोड, लाइसेंस एव अन्य कागजात के बारे में जानकारी दी. साथ ही दुर्घटना से बचने के लिये रिफेलेक्टिव टेप भी कई वाहनों में चिपकाया गया. जो रात में दुर्घटना होने से बचाता है. वही जांच के दौरान छोटी बड़ी वाहनों से 65 हजार जुर्माना वसूला गया. मौके पर अजीत कुमार रवि, नितेश कुमार सहित थाना ठेठईटांगर पुलिस बल मौजूद थे.