न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कैट परीक्षा का रिजल्ट आने में अब कुछ ही दिन बाकी है और इसके साथ ही छात्रों के लिए एक नई दिशा तय होगी. देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली हैं. अगर आप झारखंड में MBA करना चाहते है और अच्छी सैलरी पैकेज की उम्मीद रखते है तो जानिए राज्य के टॉप MBA कॉलेजों के बारे में, जहां से पढ़कर छात्र अपनी करियर की ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं.
XISS, रांची
झारखंड के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल्स में से एक है जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS), रांची हैं. यहां MBA करने वालों का एवरेज सैलरी पैकेज करीब 13 लाख रुपये होता है जबकि हाईएस्ट पैकेज 21 लाख रुपये तक पहुंचता हैं. यह कॉलेज छात्रों को विभिन्न उद्योगों में शानदार करियर के अवसर प्रदान करता है और यहां की फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर भी छात्रों को हर दृष्टि से बेहतर सीखने का माहौल देते हैं.
IIM रांची
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), रांची देश के बेहतरीन मैनेजमेंट संस्थानों में से एक हैं. IIM रांची में MBA करने वाले छात्रों को 15 लाख से 38 लाख रुपये तक का सैलरी पैकेज मिलता हैं. यह कॉलेज भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से रोजगार के कई मौके प्रदान करता हैं. IIM रांची में एडमिशन लेने के लिए आपको कैट परीक्षा में अच्छा स्कोर करना होगा लेकिन एक बार यहां एडमिशन मिलने के बाद आपके करियर की राह आसान हो जाती हैं.
संत जेवियर कॉलेज रांची
संत जेवियर कॉलेज, रांची जो राज्य के बेहतरीन मैनेजमेंट कॉलेजों में शामिल है, यहां MBA करने वालों को 10 से 15 लाख रुपये सालाना पैकेज मिल सकता हैं. यहां के छात्रों को विभिन्न उद्योगों से जुड़ी कंपनियों में अच्छी जॉब ऑफर होती हैं. कॉलेज का शिक्षा स्तर और इसके नेटवर्किंग अवसर भी छात्रों के लिए बहुत लाभकारी साबित होते हैं.