बिहारPosted at: अप्रैल 21, 2025 फसल अवशेष जलाने के कारण जल जीवन हरियाली तहत लगाए गए 400 की संख्या में पौधे और गैबियन जले होगी कारवाई

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लगाए गए सैकड़ो पौधे और गैबियन जलकर खाक हो गया. मामला भभुआ प्रखंड के सीओ पंचायत के कुकुराढ गांव का है. सूचना मिलते ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सहित आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारी घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने लगे.
बताया जा रहा है कि फसल अवशेष जलाने के दौरान खेत के छवर पर लगे पौधे और उसके गैबियन में आग पकड़ लिया जिससे लगभग ढाई से तीन लाख रुपए का पौधा और गैब्बियन जलकर नष्ट हो चुका है. संबंधित आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पंचायत रोजगार सेवक और मुखिया को बोल दिया गया जिससे कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.
जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संतोष कुमार ने बताया सीओ पंचायत के कुकुराढ गांव के छवर पर वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में पौधा और गेबियन लगाया गया था . फसल अवशेष जलाने के क्रम में लगभग 400 की संख्या में पौधा और गैबियन जलकर नष्ट हो गया है. इससे ढाई से तीन लाख रुपए का क्षति हुआ है. पंचायत के मुखिया और रोजगार सेवक को आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.