अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: राज्य के श्रम नियोजन मंत्री सह राजद विधायक संजय प्रसाद यादव के प्रयास से मृतक के परिजनों को शव मिल पाया. ज्ञात हो की बीते बुधवार को बालूमाथ पांकी मुख्य मार्ग बनियों ग्राम के समीप मोटरसाइकिल से गिरकर तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें से दो लोगों को बेहतर इलाज हेतु रांची रेफर किया गया था. जहां मेडी हॉप अस्पताल में इलाज के दौरान दिलेश्वर यादव पिता धना यादव ग्राम नगडा की मौत हो गई थी.
जहां मृतक के शव को अस्पताल उसके परिजनों को बिना बिल चुकाए नहीं दे रही थी. जिसके बाद मंत्री संजय यादव की पहल पर 49,697 रूपया माफ करा कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया. वही श्रम नियोजन मंत्री संजय यादव से राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रीतलाल यादव, रामलाल यादव (मेडिकल दुकानदार) ने बात किया था, मंत्री द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर यादव समाज के कई लोगों ने मंत्री का आभार जताया है.