न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पुणे के वाघोली में एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ, जब डंपर का ड्राइवर कथित तौर पर नशे में था और उसने नियंत्रण खो दिया.
हादसे में मृतकों में 22 वर्षीय विशाल विनोद पवार, 1 साल की बच्ची वैभवी रितेश पवार और 2 साल का बच्चा वैभव रितेश पवार शामिल हैं. ये तीनों एक ही परिवार से थे और हादसे के वक्त फुटपाथ पर सो रहे थे.
घायलों की स्थिति गंभीर
घायलों में 21 वर्षीय जानकी दिनेश पवार, 18 वर्षीय रिनिशा विनोद पवार, 9 वर्षीय रोशन शशादू भोसले, 27 वर्षीय नगेश निवृत्ती पवार, 18 वर्षीय दर्शन संजय वैराळ और 47 वर्षीय आलिशा विनोद पवार शामिल हैं. उन्होंने तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक, डड्राइवर नशे की हालत में था और यहीं कारण था कि वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया. घटनास्थल के पास स्थित पुलिस थाने के अधिकारियों ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी हैं.