न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोगों को फर्जी अकाउंट बनाते हुए कई बार देखा हैं. कभी प्रधानमंत्री मोदी तो कभी द्रौपती मुर्मू और कई बार हीरो-हीरोइन भी. सबके फर्जी अकाउंट बने पर कभी सोचा था न कि ऐसा भी कुछ हो सकता हैं.
छत्तीसगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना का लाभ उठाया जा रहा था. यह योजना राज्य सरकार द्वारा माताओं और गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गई है लेकिन बस्तर जिले के तालुर गांव में एक युवक ने इसका गलत फायदा उठाया. सनी लियोनी के नाम पर बनाए गए फर्जी खाते में पिछले 10 महीनों से हर महीने 1000 रुपटी ट्रांसफर हो रहे थे, जिसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
ऐसे शुरू हुई सनी लियोनी के नाम पर ठगी?
आरटीआई से सामने आया कि तालुर गांव के एक खाते में सनी लियोनी का नाम इस्तेमाल किया जा रहा था. इन पैसों को महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने ट्रांसफर किया जा रहा था जबकि कोई महिला सनी लियोनी के नाम से नहीं रहती थी. इस मामले की जांच के बाद पता चला कि युवक वीरेंद्र जोशी ने अपने आधार कार्ड और बैंक खाते का दुरूपयोग कर सनी लियोनी के नाम पर यह लाभ उठाया हैं.
कैसे हुआ खुलासा?
बस्तर के कलेक्टर एस.हरीश ने तुरंत एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी. टीम ने जब जांच की तो पाया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी और वीरेंद्र जोशी का आपस में मिलकर धोखाधड़ी की थी. वीरेंद्र जोशी ने बताया कि उसका आधार कार्ड और बैंक खाता बिना उसकी जानकारी के इस्तेमाल किया गया हैं. हालांकि पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी हैं. इस मामले की जांच जारी हैं.