Saturday, Jan 4 2025 | Time 16:45 Hrs(IST)
Breaking News

रांची में शीतलहर के कारण अत्याधिक ठंड, 6 और 7 जनवरी को बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल

झारखंड » गिरिडीह


दुर्गा मां को सिंदूर लगाकर दी विदाई, महिलाओं ने पति की लंबी उम्र और खुशहाल परिवार की कामना की

दुर्गा मां को सिंदूर लगाकर दी विदाई, महिलाओं ने पति की लंबी उम्र और खुशहाल परिवार की कामना की
रवि राजा/न्यूज़11 भारत

जमुआ/डेस्क: नवरात्रि की दशमीं पर शनिवार को महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से 'सिंदूर खेला' का आयोजन किया. इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे के गाल और माथे पर सिंदूर लगाकर बधाई दी और मां दुर्गा को विदाई दी. यह परंपरा पति की लंबी उम्र के लिए की जाती है विजयदशमी के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा मिर्जागंज बदडीहा और टफकॉन परिवार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने मां दुर्गा की विदाई से पहले उन्हें सिंदूर अर्पित किया. 

 

इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर मंगलगीत गाए और मां दुर्गा से सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद मांगा. दुर्गा पूजा के अंतिम दिन 'सिंदूर खेला' का विशेष महत्व है. बताया जाता हैं कि इस दिन महिलाएं मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित करती हैं और फिर एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

 

जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में माँ दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन बहुत ही अद्भुत होती हैं कहते हैं सदियां बीत गई, यहां सभी कुछ परंपराओं के साथ हीं चलता है. आधुनिकता का समावेश लेकिन मान्यताओं पर टिके पांव. तिथि और दिन चाहे कुछ भी हो यहां माता की विदाई ठीक दसवें दिन की शाम को होती है. भक्तगण सामूहिक रूप से अपने कंधों पर मां की प्रतिमा को रखकर विदाई यात्रा में शामिल होते हैं. न कोई डीजे और न कोई बैंड. बदलाव सिर्फ़ इतना कि प्रकाश के लिए एलईडी ने लालटेन की जगह ले ली. 

 

कई क्विंटल मिट्टी से बनी मां की प्रतिमा को अपने कांधे पर उठाकर भक्तगण यहां तकरीबन पांच किलोमीटर की दूरी तय करते हैं,उस पर भी यह कि तालाब से पहले प्रतिमा को कहीं नीचे नहीं रखना है. आगे-आगे कांधों पर मां की प्रतिमा, ढाक बजाते लोग और उसके पीछे हजारों की संख्या में महिलाएं,पुरुष, बच्चे,बूढ़े सभी. सभी के चेहरे पर मां से बिछड़ने का विदाई भाव. मिर्जागंज से चलकर बदडीहा के महतो आहार तक का पांच किलोमीटर का सफ़र मानो मिनटों में तय हो गया हो. मां को जल में प्रवाहित करते हीं नहीं थमती है किसी की आंखों से आंसू. अदभुत अलौकिक नज़ारा. आम हो या ख़ास हर तरफ आस्था का साम्राज्य. महतो आहार के चारो ओर तकरीबन दो किलोमीटर के दायरे में मां को जल अर्पित करते कई गांव के लोग और रो-रो कर विदाई गीत गाती महिलाएं और फिर मां के आगमन का वर्ष भर का लंबा इंतजार. 

 

कुछ ऐसा हीं अद्भुत नज़ारे का गवाह बनती है यहां की फिज़ा. शनिवार को भी कुछ ऐसा हीं हुआ.भक्तगण ने अपने पारम्परिक मान्यताओं के साथ हीं दी मां की विदाई. आगे-आगे जमुआ थाना के जवान, और पीछे मां को कांधे पर उठाये भक्तों का जनसैलाब, द्वीप, आरतियों का लंबा सिलसिला, आंचल फैलाकर रुआंसी, रोती आंखे. बिछुड़ने का भाव. फिर आने की याचना. सचमुच बहुत अद्भुत होता है यहां मां की विदाई का दृश्य.
अधिक खबरें
बगोदर में नल-जल योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
जनवरी 03, 2025 | 03 Jan 2025 | 8:16 PM

सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कुसमरजा पंचायत के ग्रामीणों ने बगोदर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर एकदिवसीय धरना दिया और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने मुखिया चिंतामणि महतो की अगुवाई में आरोप लगाया कि योजना की 70 प्रतिशत राशि निकाल ली गई है, लेकिन जमीनी स्तर पर योजना पूरी तरह विफल रही है.

गांडेय प्रमुख ने जरुरत मंदो के बीच कंबल का किया वितरण
जनवरी 03, 2025 | 03 Jan 2025 | 8:02 PM

गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच पंचायत के जनप्रतिनिधि जरुरतमंदों के बीच युद्ध स्तर पर कंबल वितरण कर रहे हैं. इसी क्रम में गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने शुक्रवार को दासडीह पंचायत के धरलेट्रो, कुम्हारडीह और दासडीह गांव में लगभग 100 ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत गांडेय के झरघट्टा पंचायत में चलाया गया जागरूकता अभियान
जनवरी 03, 2025 | 03 Jan 2025 | 7:54 PM

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्धारा आयोजित 90 दिवसीय कानूनी जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को पीएलवी की टीम ने गांडेय प्रखंड के झरघंट्टा पंचायत के कारीपहरी, कच्छैल और भंडारी डीह गांव में कार्यक्रम का आयोजन करके ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य एवं उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दिया.

अबुआ आवास की सूची से नाम कटने से आक्रोशित महिलाओं ने दिया बीडीओ को आवेदन, 20 हजार नहीं देने पर नाम काटने का लगाया आरोप
जनवरी 03, 2025 | 03 Jan 2025 | 3:02 PM

अबुआ आवास योजना की सूची से नाम काटे जाने से आक्रोशित खरसान पंचायत के उपरेली कहुवाई गांव के आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ महेंद्र रविदास से मिलकर आवेदन दी. महिलाओं ने घुस नहीं देने पर नाम काटने का लगाया आरोप.

ब्रेकर को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद, आवेदन कर हटाने की मांग की
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 5:37 PM

लुप्पी मुख्य सड़क पर आवागमन करने वालें राहगीर सब जान को जोखिम को डाल कर आवागमन कर रहे हैं बतला दें की इन दिनों बेंगाबाद-लुप्पी मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसमें जगह जगह पर सिमेंट के बड़े बड़े ब्रेकर बना दिया गया है.