संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत
गावां/डेस्क: अबुआ आवास योजना की सूची से नाम काटे जाने से आक्रोशित खरसान पंचायत के उपरेली कहुवाई गांव के आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ महेंद्र रविदास से मिलकर आवेदन दी. महिलाओं ने घुस नहीं देने पर नाम काटने का लगाया आरोप. खरसान के उपरैली कहुआई की महिलाओं ने मुखिया व पंचायत सचिव पर अबुआ आवास का लाभ देने के एवज में बीस हजार रुपये मांगने का आरोप लगाई. महिला सुनीता देवी ने बताई की हमलोगों का नाम अबुआ आवास लिस्ट में शामिल था. मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा बीस हजार का मांग किया गया नही देने पर लिस्ट से नाम हटा दिया गया. उन्होंने मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. प्रखंड मुख्यालय पहुंची सबिता देवी अबुआ आवास सूची कोड संख्या 2501043, रीता देवी कोड 2542358, नीतू देवी 2541752, सुनीता देवी 2500959 सहित अन्य ने बीडीओ से शिकायत किया कि हम सभी का झोपड़ीनुमा खपरैल मकान है. बावजूद इसके किसी को भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. प्रथम बार भी और इस बार भी दोनों बार अबुआ आवास योजना की सूची में नाम आया परंतु लाभ नहीं मिला. उसके बाद जांच करने गए प्रखंड कर्मियों ने बिचौलियों की मिलीभगत से उनका नाम सूची से काट कर पक्के मकान व पहले ही पीएम आवास का लाभ प्राप्त करने वाले लाभुकों का ही नाम सूची में जोड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना में कर्मियों द्वारा कई ऐसे लोगों का भी नाम वरीयता सूची में जोड़ा गया है जिनके पास काफी जमीन जायदाद और पूर्व से उनके पास पक्का मकान है. इधर बीडीओ ने कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि योग्य लाभुकों को ही अबुआ आवास योजना का लाभ मिले. अगर कर्मी द्वारा गलत किया गया तो जांचोपरांत कार्रवाई किया जाएगा. सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि योग्य लाभुकों को आवास का लाभ दिया जाए.