भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्धारा आयोजित 90 दिवसीय कानूनी जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को पीएलवी की टीम ने गांडेय प्रखंड के झरघंट्टा पंचायत के कारीपहरी, कच्छैल और भंडारी डीह गांव में कार्यक्रम का आयोजन करके ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य एवं उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दिया.
टीम में उपस्थित पीएलवी वासुदेव पंडित, आनन्द पंडित वारिस अंसारी, प्रीति कुमारी, अस्मिता कुमारी, सहित अन्य पीएलबी ने ग्रामीणों को बाल विवाह रोकथाम,बाल मजदूरी पर रोक समेत समान काम के लिए समान पारिश्रमिक अधिनियम की जानकारी दिया. टीम के सदस्यों ने कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध है. बाल विवाह के रोकथाम को लेकर हर प्रखंड में टीम गठित की गई है. टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को समान पारिश्रमिक समेत बाल श्रम पर रोकथाम के विषय में भी ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया. मौके पर पीएलवी वारिस अंसारी, प्रीति कुमारी, अस्मिता कुमारी, समेत अन्य लोग उपस्थित थे.