मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: लुप्पी मुख्य सड़क पर आवागमन करने वालें राहगीर सब जान को जोखिम को डाल कर आवागमन कर रहे हैं बतला दें की इन दिनों बेंगाबाद-लुप्पी मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसमें जगह जगह पर सिमेंट के बड़े बड़े ब्रेकर बना दिया गया है. जिसकी ऊँचाई बहुत ज्यादा है मोटर साइकिल व चार पहिया वाहनों का इंजन ब्रेकर में सट जाता है. जिसके कारण दुर्घटनाएं होती रहती है. कई मोटर साइकिल सवार गिर कर बुरी तरह से घायल हो चुकें हैं.
इसको लेकर इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर सब गोलबंद होकर सेकडों हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग गिरिडीह, प्रखंड प्रमुख बेंगाबाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेंगाबाद व अंचलाधिकारी बेंगाबाद को आवेदन कर ब्रेकर को तोड़कर हटाने की माँग किया है. राहगीर दिनेश मंडल, सुखदेव गोश्वामी ने बताया कि बेंगाबाद लुप्पी रोड़ बड़ी लंबे अरसे बाद निर्माण कार्य हो रहा है. इस सड़क से दर्जनाधिक गाँव के लोग आवागमन करते हैं और यह रोड प्रखंड मुख्यालय को जोड़ता है जिसके कारण यहाँ से सेकडों दो पहिया, चार पहिया वाहनों का आना जाना होता है. यहाँ के स्थानीय ग्रामीण अपने अपने घरों के पास जगह जगह 30-40 बड़े बड़े ब्रेकर बनवा दिये हैं जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है सेकडों हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन कार्यपालक अभियंता नगर विकास विभाग गिरिडीह, प्रखंड प्रमुख, बीडीओ, सीओ को आवेदन कर ब्रेकर हटाने की माँग किया है. मौके पर दर्जनाधिक लोग मौजूद थे.