न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर साल आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर दशहरा मनाया जाता है. इस साल, वैदिक पंचांग के अनुसार, यह पर्व 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है, और अस्त्र-शस्त्र की पूजा का भी विधान है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन घर में कुछ विशेष चीजें लाने से न केवल वास्तु दोष दूर होते हैं, बल्कि धन आगमन के भी योग बनते हैं. आइए जानते हैं इन विशेष चीजों के बारे में.
वास्तु दोष से छुटकारा:
दशहरे के दिन घर में पीपल का पत्ता लाना बेहद शुभ माना जाता है. एक पीपल के पत्ते पर लाल चंदन और अक्षत लगाकर उसे घर के मुख्य द्वार पर बांधने से वास्तु दोष से राहत मिल सकती है.
जरूरी चीजें:
- सुपारी और नारियल: दशहरे के दिन सुपारी और नारियल लाना भी शुभ है. पूजा में सुपारी का इस्तेमाल करें और इसे तिजोरी या धन के स्थान पर रखें, इससे धन वृद्धि के योग बनते हैं.
- तिल का तेल: इस दिन तिल का तेल खरीदने से शनि दोष से राहत मिल सकती है.
नई शुरुआत के लिए शुभ समय:
दशहरे पर नए काम की शुरुआत करना या खरीदारी करना भी शुभ माना जाता है. यदि आप वाहन खरीदने का सोच रहे हैं, तो इस दिन वाहन खरीदना अत्यंत लाभकारी रहेगा.
सुख-समृद्धि का आगमन:
दशहरे के दिन घर में रामायण लाना भी शुभ है. इससे भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.