न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सुबह-सुबह दिल्ली-NCR के लोगों की नींद एक तेज झटके से खुल गई, जब अचानक धरती हिलने लगी. दरअसल, बुधवार तड़के अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 5.9 तीव्रता का भूंकप आया, जिसके झटके भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की गहराई 75 किलोमीटर रही, जो इसे और भी प्रभावशाली बनाती हैं. दिल्ली-NCR के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्के झटकों की खबरें सामने आई हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई हैं. शुरूआती रिपोर्ट्स में भूकंप की तीव्रता 6.9 बताई गई थी. इसके बाद इसमें संशोधन किया गया.