न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज शुक्रवार को म्यांमार में आए भूंकप के जबरदस्त झटकों ने न सिर्फ म्यांमार बल्कि थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक तक को हिलाकर रख दिया. रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता के इस भूंकप ने भारी तबाही मचाई हैं. म्यांमार के Sagaing क्षेत्र में इसका केंद्र था और इसके बाद आई विनाशकारी लहरों ने कई इमारतों को जमींदोज कर दिया. साथ ही 43 लोग लापता होने की खबर सामने आई हैं.
Ava Bridge ढहा, इरावडी नदी में आई बड़ी तबाही
म्यांमार के मांडलेय क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध Ava Bridge, जो इरावडी नदी पर बना था. भूंकप के कारण पूरी तरह से ढह गया. यह ब्रिज स्थानीय परिवहन का एक अहम हिस्सा था और इसके ढहने से यहां यातायात में गंभीर रुकावट आई हैं. इसके अलावा भूंकप के प्रभाव से कई अन्य इमारतें भी धराशायी हो गई हैं.
बैंगकॉक में इमरजेंसी, 43 लोग लापता
थाईलैंड में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए. बैंगकॉक में स्थिति गंभीर हो गई और इमरजेंसी लागू कर दी गई. यहां की सड़कों पर भी कई इमारतें टूटकर गिर गई और कई लोग घायल हुए. अभी तक 43 लोग लापता बताए जा रहे है और बचाव कार्यों के लिए सेना को तैनात कर दिया गया हैं.फिलहाल, बचाव कार्य जारी हैं.