न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तिब्बत और नेपाल के बड़े हिस्से में आज सुबह आये भूकंप ने चीन के तिब्बत क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है. जिसमें मरने वालों की संख्या 53 से बढ़कर 95 पहुंच गई हैं. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं, उससे मरने वालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है.
बड़े स्तर पर राहत और बचाव का काम जारी है. लोग मलबे में दबकर अपनी जान गंवा बैठे हैं. घरों में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश जारी है. मीडिया रिपोट्स के अनुसार, उससे तिब्बत के शिगात्से क्षेत्र में बड़े नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. भूकंप प्रभावित इलाके की ज्यादातर इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कुछ इमारतें ध्वस्त भी हुई हैं.
भूकंप के झटके से कांपी धरती, तिब्बत रहा भूकंप का केंद्र, 7.1 रही तीव्रता
आज, मंगलवार की सुबह नेपाल सहित तीन देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई. भारत के बिहार, सिक्किम, असम और उत्तर बंगाल के कई क्षेत्रों में भी झटके महसूस हुए. तिब्बत में 6.8 की तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली, बिहार और देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बिहार, असम, पश्चिम बंगाल सहित कई क्षेत्रों में धरती हिली. बता दें कि आज तड़के तिब्बत में भी तेज भूकंप आया, जिसकी प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुबह 6:35:16 बजे 7.0 तीव्रता का झटका महसूस किया गया. इसका असर भारत के दिल्ली, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल में देखा गया, जबकि भूकंप का केंद्र नेपाल से 84 किमी उत्तर-पश्चिम में लोबुचे था, जो लगभग 10 किमी की गहराई पर स्थित था.
बिहार से झारखंड तक कांपी धरती
बिहार के अन्य क्षेत्रों में सुबह 6.40 बजे के आसपास भूकंप के झटके आए. उत्तर बंगाल के माल्दा और सिक्किम में भी धरती हिलने की घटनाएं हुईं, और यह झटके लगभग पांच सेकंड तक जारी रहे. वहीं, झारखंड में भी सुबह करीब 6.40 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.