Thursday, Jan 16 2025 | Time 03:02 Hrs(IST)
देश-विदेश


बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके, 5.1 मापी गई तीव्रता

बंगाल की खाड़ी में भूकंप के  झटके, 5.1 मापी गई तीव्रता

 न्यूज़11भारत 


रांची/डेस्क: रविवार, 1 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई है. यह झटके सुबह 9:12 बजे महसूस किए गए. अभी तक इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. हालाँकि, भूकंप के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठने और सुनामी का खतरा पैदा हो सकता है, लेकिन अभी तक इस तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.


अमेरिका के 'यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे' (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के परका गांव से 135 किलोमीटर दूर समुद्र में था. भूकंप का केंद्र समुद्र तल से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. यूएसजीएस ने अभी तक 'ऑफ्टर शॉक्स' यानी भूकंप के बाद आने वाले झटकों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. चूंकि भूकंप का केंद्र अंडमान के करीब था, इसलिए वहां भी हल्के झटके महसूस किए जा सकते हैं.


अप्रैल में भी आया था भूकंप


यह पहला मौका नहीं है जब बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले, इसी साल अप्रैल में भी यहां भूकंप के झटके रिकॉर्ड किए गए थे. 11 अप्रैल को बंगाल की खाड़ी में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. उस समय भी भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि, उस भूकंप से भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था. बंगाल की खाड़ी में अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं, लेकिन जब तीव्रता अधिक होती है, तो पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी इसका असर महसूस किया जा सकता है.


रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का मतलब


रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता को मापने का पैमाना है, जो 1 (सबसे कम) से 10 (सबसे अधिक) तक की तीव्रता के भूकंप को मापता है. यदि किसी भूकंप की तीव्रता 1.0 से 2.9 के बीच है, तो इसे बहुत कम तीव्रता वाला माना जाता है. 3.0 से 3.9 तीव्रता वाला भूकंप छोटा, 4.0 से 4.9 तीव्रता वाला हल्का, 5.0 से 5.9 तीव्रता वाला गंभीर, 6.0 से 6.9 तीव्रता वाला जबरदस्त, 7.0 से 7.9 तीव्रता वाला बहुत जबरदस्त, और 8.0 या उससे अधिक तीव्रता वाला भूकंप बड़े झटके के रूप में मापा जाता है.


यह भी पढ़े:यूनिसेफ ने कर ली मंकीपॉक्‍स वैक्‍सीन को लेकर  तैयारी


स्थिति पर नज़र


हालांकि बंगाल की खाड़ी में आए इस भूकंप से फिलहाल किसी बड़े खतरे की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन विशेषज्ञ लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. समुद्र में आने वाले भूकंप कभी-कभी सुनामी जैसी आपदाओं का कारण बन सकते हैं, इसलिए सतर्कता बरतना जरूरी है. स्थानीय प्रशासन और भूकंप विज्ञान से जुड़े संगठन किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार हैं.


 


अधिक खबरें
एक और शर्मसार कर देने वाला मामला, उत्तराखंड में नहाती लड़की का बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी गिरफ्तार
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 11:51 AM

उत्तराखंड से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पड़ोसन के नहाते हुए अश्लील वीडियो को रिकॉर्ड किया. यह घटना 13 जनवरी को हुई, जब लड़की अपने घर के बाथरूम में नहा रही थी. आरोपी राहुल, जो बरेली का निवासी है और निकटवर्ती गांव में किराए पर रह रहा था. आरोपी बाथरूम के पास स्थित अटैच बाथरूम से वीडियो बना रहा था.

इस सुपरफूड के सेवन से हो सकते है ये 5 बड़े नुकसान, जानें कैसे बचें इन समस्याओं से
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 8:35 AM

अलसी जिसे सुपरफूड के रूप में माना जाता है, अपने स्वास्थ्य लाभों के कारण आजकल बहुत लोकप्रिय हो गया हैं. ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण इसे दिल की सेहत, पाचन और त्वचा के लिय फायदेमंद माना जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि अलसी हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं हैं?

मुंबई में आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे में शामिल हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:44 PM

9वें आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे के अवसर पर मुंबई में स्थित नौसेना डॉकयार्ड मेमोरियल में वीर बलिदानियों को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 14 जन्वेरी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए उनके कुशलता के बारे पुछा और आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Mahakumbh 2025 को लेकर राजधानी रांची होकर जाएंगी यह Special Train, देखें पूरी लिस्ट
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 6:28 PM

महाकुंभ 2025 में देश और विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आगमन का तांता लगा हुआ है. इसे लेकर भारतीय रेल ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देश के हर हिस्से से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई है. ऐसे में श्रद्धालुओं का कुंभ मेला जाने के लिए बहुत सुविधा हुई है. राजधानी रांची से महाकुंभ के लिए कुल 10 स्पेशल ट्रेन चल रही है. ऐसे में आप अगर महाकुंभ जाने का विचार कर रहे है. तो ट्रेनों के बारे में जरूर जान ले.

JOB ALERT: AIIMS में निकली 4576 पदों पर बंपर भर्ती, 10 वीं पास उम्मीदवार कर सकते है अप्लाई, जानें पूरी डिटेल
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 6:06 PM

अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है,, तो वह खबर आपके लिए है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (AIIMS) ने सामान्य भर्ती परीक्षा को लेकर ग्रुप B और ग्रुप C के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आइए आपको इस भर्ती की सारी जानकारी देते है.