सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू शाखा में एआईआरएफ के आह्वान पर ईसीआरकेयू आखिल भारतीय मांग दिवस (आल इंडिया डिमांड डे) कार्यक्रम आयोजित हुई. 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन मंडल विद्युत अभियंता अमित कुमार को दिया गया. ज्ञात हो कि ऑल इंडिया डिमांड डे के अंतर्गत ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा दो के यूनियन पदाधिकारी ने पतरातू डीजल शेड में कार्यक्रम को अंजाम दिया.
जिसके बारे में शाखा सचिव अजित कुमार द्वारा जानकारी दिया गया कि आज से पुनः सभी मांगों को पूरा कराने हेतू स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन शुरू हो चुका हैं और हमें एकजुट हो कर हर मांगो को पूरा कराने हेतू संघर्ष के लिए तैयार रहना है. इस मौके पर शाखा सचिव अजीत कुमार शाखा कार्यकारी अध्यक्ष राकेश रंजन, शाखा अध्यक्ष ओंकार चौधरी, दुर्गेश कुमार सिंह, श्याम बिहारी तिवारी, कुश चौधरी कुमार सहित कई कर्मचारीगण उपस्थित थे.