न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और ओवरसीज कांग्रेस यूनिट के प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में सुमन दुबे समेत कुछ अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं. कोर्ट इस चार्जशीट पर 25 अप्रैल को सुनवाई करेगी. भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से इस केस में कार्रवाई की मांग कर रही थी, जबकि कांग्रेस इस पूरे मामले को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है.
क्या है नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामला?
यह मामला कांग्रेस से जुड़ी तीन संस्थाओं-इंडियन नेशनल कांग्रेस, एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और नेशनल हेराल्ड अखबार-के बीच हुए वित्तीय लेनदेन से जुड़ा है. आरोप है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के फंड्स का दुरुपयोग कर AJL की संपत्तियों को एक निजी कंपनी 'यंग इंडियन' के जरिए अपने नियंत्रण में ले लिया. ED का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के फंड्स का इस्तेमाल निजी फायदे के लिए किया गया. जांच में यह भी सामने आया कि यंग इंडियन कंपनी में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की कुल 76% हिस्सेदारी है.