झारखंडPosted at: जुलाई 14, 2024 चामा जमीन घोटाला मामले में कांके CO और CI को ED ने किया तलब, सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के चामा जमीन घोटाला मामले में कांके सीओ और सीआई को ईडी कार्यलय में फिर से पूछताछ के लिए तलब किया गया है. सोमवार को दोनों से ईडी कार्यलय में फिर पूछताछ होगी. उन्हें समन के जरिए पूछताछ के लिए बुलाया गया हैं. बता दें कि कांके सीओ के मोबाइल से कई अहम जानकारी मिली थी. वही , डेटा डिलेट करने के मामले में भी पूछताछ होगा. यह मामला चामा में ग्रामीणों की जमीन पर जबरन कब्जे का है.