न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के पूरे राज्य में झमाझम बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल और इससे सटे बांग्लादेश में गहरे दबाव के कारण कई क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. प्रतिकूल मौसम की स्थिति 18 सितंबर तक बनी रहने की उम्मीद है.
उत्तर-पश्चिम भारत में, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिलेगी. दक्षिण भारत में तटीय कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होगी. पूरे सप्ताह अन्य क्षेत्रों में भी छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है.
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की आशंका के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, झारखंड में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने बढ़ते दबाव के कारण उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए भी नाउकास्ट चेतावनी जारी की है. जिसमें व्यापक बारिश और संभावित बाढ़ की आशंका है. आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, विशेष रूप से शिमला और सिरमौर जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी दी है.
वहीं, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए 17 सितंबर तक के लिए अलर्ट जारी किया है. असम और मेघालय में 18 से 20 सितंबर तक अलर्ट जारी है.
मछुआरों की सलाह और हवा की चेतावनी
IMD ने समुद्र में खराब स्थिति की आशंका के कारण मछुआरों को बंगाल की उत्तरी खाड़ी और बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से बचने की सलाह दी है. 17 सितंबर को कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाकों, उत्तर ओडिशा और झारखंड के आस-पास के इलाकों में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
झारखंड में पिछले तीन दिनों से लगातर बारिश
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर में देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आज, मंगलवार की अहले सुबह से राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में पहले ही रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
राज्य में छह जिले गुमला, खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला खरसांवां, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रांची, लोहरदगा, लातेहार, पलामू व गढ़वा में ऑरेंज और चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो व धनबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित
रविवार की शाम से शुरू हुई बारिश लगातार 24 घंटे से अधिक तक जारी रही. सोमवार को भी राजधानी रांची में अच्छी-खासी बारिश देखने को मिली. जिसके वजह से सामान्य जीवन प्रभावित रहा. सड़कों पर चार पहिया वाहन ज्यादा और दो पहिया वाहन कम दिख रहे है. साथ ही शहर के कई नालियों का पानी सड़क पर आ गया है. कई घरों में नाली का पानी घुसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने झारखंड में प्रवेश किया. साइक्लोन का इंटेन्स प्रेशर पुरुलिया, जमशेदपुर, रांची के आसपास केंद्रित था. विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि इंटेन्स प्रेशर के पश्चिम बंगाल और झारखंड में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए अगले 12 घंटों के दौरान कमजोर होने की संभावना है. राज्य में ये स्थिति मंगलवार तक रहने की संभावना है. उसके बाद मानसून कमजोर पड़ने लगेगा.