न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: इस्लाम धर्म के सबसे बड़ा त्योहार ‘ईद’ को ईद-उल-फितर, मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार इस्लामी कैलेंडर में 10वें शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. इस्लामी चांद कैलेंडर का नौवां महीना-इस्लामी परंपरा में विशेष महत्व रखता है, जब हर मुसलमान आध्यात्मिक शांति की भावना के तहत रोजा रखते हैं, और अल्लाह की इबादत करते हैं.
रमजान का पाक और बरकत वाला महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है. और इस पूरे माह लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. रमजान खत्म होने पर ईद का पर्व मनाया जाता है जिसकी तारीख चांद के दीदार पर निर्भर करती है. रमजान के 29वें या 30वें दिन चांद का दीदार होने के बाद अगले दिन ईद मनाई जाती है. चांद के दीदार को चांद रात कहा जाता है. भारत में ईद की डेट को लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन रहता है ऐसे में भारत में ईद की तारीख को लेकर आप भी कंफ्यूज्ड हैं. आइए जानते हैं भारत में किस दिन ईद मनाई जाएगी?
बता दें कि रमजान का पहला रोजा 2 मार्च को रखा गया था, और संभवतया 30 या 31 मार्च को रोजा का समापन होगा, माना जा रहा है कि इस साल 31 मार्च या 1 अप्रैल, को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. हालांकि यह तारीख चांद का दीदार के बाद ही तय होगा. इस दौरान 30 मार्च यानी आज चांद देखने की कोशिश की जाएगी. यदि आज 30 मार्च को ईद का चांद नजर आता है, तो 31 मार्च या 1 अप्रैल को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी.
भारत में इस दिन होगी ईद
ईद किस दिन मनाई जाएगी यह चांद दिखने के ऊपर निर्भर करता है. 29 मार्च को सऊदी अरब में चांद देखा गया. इसलिए वहां आज यानी 30 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं भारत में आज, 30 मार्च को चांद एख जाएगा और इसके अगले दिन यानी 31 मार्च को ईद मनाया जाएगा. सऊदी अरब के एक दिन बाद भारत में ईद मनाई जाती है. इसका मतलब भारत में ईद 31 मार्च को मनाया जाएगा.