न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप हाईवे या एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाकर सफर करने के शौकीन है तो यह खबर आपको झटका दे सकती हैं. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 1 अप्रैल 2025 यानी आज से टोल टैक्स की नई दरें लागू कर दी है, जिससे आपके सफर का खर्च और बढ़ जाएगा. यह बढ़ोतरी देशभर के प्रमुख मार्गों पर लागू होगी, जिसमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, NH-9, दिल्ली-जयपुर हाईवे और लखनऊ-कानपूर हाईवे शामिल हैं.
अब देना होगा ज्यादा टोल
NHAI ने नई दरों को जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक, लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे जैसे लखनऊ-कानपुर, बाराबंकी, अयोध्या और रायबरेली पर कार जैसे हल्के वाहनों के लिए प्रति ट्रिप 5 से 10 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है जबकि भारी वाहनों के लिए 20 से 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई हैं.
बड़े टोल प्लाजा पर नई दरें
छिजारसी टोल प्लाजा में कार, वैन और जीप के लिए 175 रुपए देने हैं. वहीं, दोनों तरफ के लिए आपको 260 रुपए देने होंगे. इसके अलावा मासिक पास मात्र 5,795 रुपए में बनेगा. बता दें कि, हल्के व्हीकल और मिनी बसों के लिए 280 रुपए लगेंगे. वहीं दोनों तरफ से 420 रुपए देने होंगे. इसके अलावा मासिक पास 9,360 में बनेगा. दूसरी तरफ बस-ट्रक के लिए एक तरफ से 590 रुपए देने होंगे. वहीं दोनों तरफ का टोल 885 रुपए लगेगा जबकि मासिक पास 19,610 रुपए में बनेगा.
अगर आप रोज हाईवे से सफर करते है तो अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार करें. यह सुनिश्चित करें कि आपका Fashtag रिचार्ज हो ताकि सफर में कोई दिक्कत न हो.