न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नवरात्रि के पावन अवसर पर व्यापारियों और होटल संचालकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की हैं. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 41 रूपए की कटौती की गई है, जिससे छोटे-बड़े फूड बिजनेस से जुड़े लोगों को राहत मिलेगी.
जानिए कहां कम हुए दाम
इस कटौती के बाद अब देश के प्रमुख शहरों में नई कीमतें इस प्रकार होंगी.
- दिल्ली: 1,762 रूपए प्रति सिलेंडर (पहले 1,803 रूपए)
- मुंबई: 1,714.50 रूपए प्रति सिलेंडर (पहले 1,755.50 रूपए)
- कोलकाता: 1,872 रूपए प्रति सिलेंडर (पहले 1,913 रूपए
- चेन्नई: 1,924.50 रूपए प्रति सिलेंडर (पहले 1,965.50 रूपए)
फूड इंडस्ट्री को मिलेगी बड़ी राहत
पिछले कुछ सालों में होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों और अन्य कुकिंग व्यवसायों को लगातार बढ़ती लागतों से जूझना पड़ा हैं. इस ताजा कटौती से इन व्यवसायों को कुछ हद तक राहत मिलेगी. गौरतलब है कि मार्च 2023 में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 352 रूपए तक की भारी बढ़ोतरी हुई थी, जिससे कई व्यवसाय प्रभावित हुए थे.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें जस की तस
हालांकि यह कटौती केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर लागू हुई हैं. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं.