न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- इद उल फितर को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता हैस हर साल रमजान का महीना खत्म होता है फिर उसके बाद इद मनाई जाती है. इस्लाम के नजरिए से देखे तो इद एक बड़ा पवित्र त्योहार माना जाता है. रमजान का महीना जैसे खत्म होता है फिर चांद देखी दाती है फिर उसके बाद इद उल फितर की तीरीख तय होती है. वैले तो रमजान का महीना खत्म होने का बाद से ही इद का त्योहार शुरु हो जाता है. अगर 30 मार्च के रात में चांद दिख जाता है तो 31 मार्च को इद मनायाजा सकता है वहीं अगर 31 तो दिखेगा तो इद 1 को मनाया जाएगा.
इस्लाम धर्म में इद बड़ा खास त्योहार माना जाता है. रमजान महीने के समय मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं.इस दौरान सुबह से शाम तक पानी तक का सेवन नहीं करते हैं. सुबह की शुरुआत सेहरी व रात इफ्तार से समाप्त होती है.
डिस्क्लेमर: इस आलेख से संबंधित विशेष जानकारी आप एक्सपर्टों से ले सकते हैं.