Sunday, Sep 8 2024 | Time 05:43 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


चुनावी हलफनामा: शाह के पास 65.67 करोड़ की संपत्ति, पर कार नहीं

चुनावी हलफनामा: शाह के पास 65.67 करोड़ की संपत्ति, पर कार नहीं

न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क:-
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों चुनाव प्रचार में लगे हैं. अमित शाह ने 19 अप्रैल को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा भर दिया है और 7 मई को गांधीनगर लोकसभा सीट पर वोटिंग किया जायेगा. दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे से अमित शाह क चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है. अमित शाह और उनकी पत्नी के पास फिलहाल कुल 65.67 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सबसे खास बात है कि पिछले 5 सालों में अमित शाह की संपत्ति में 100 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने हलफनामे में अपनी संपत्ति 30.49 करोड़ रुपये बताई थी.



Amit Shah Moveable Assets (अमित शाह की चल-अचल संपत्ति)

अमित शाह के पास कुल 20.23 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इन एसेट्स में कैश, बैंक सेविंग्स, डिपॉजिट, विरासत में मिल प्रॉपर्टी के अलावा सोने और चांदी के जेवरात शामिल हैं. अमित शाह ने करीब 17.46 करोड़ रुपये शेयर बाजार में लगाया हुआ है. उनके पास 72.87 लाख रुपये के सोने और चांदी के गहने भी हैं.



लेकिन चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अमित शाह के पास कोई कार नहीं है. वहीं उनकी पत्नी सोनल शाह के पास करीब 22.46 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इस संपत्ति में बैंक डिपॉजिट, कैश, बैंक सेविंग, स्टॉक इन्वेस्टमेंट के अलावा 1.10 करोड़ रुपये की गोल्ड व सिल्वर ज्वेलरी शामिल हैं.


Amit Shah investments (अमित शाह के निवेश)

अमित शाह ने नामांकन के दौरान दाखिल अपने चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अमित शाह ने करीब 180 लिस्टेड कंपनियों में निवेश किया हुआ है. इनमें से 80 कंपनियों में सोनल अमित भाई शाह का भी इन्वेस्टमेंट है. अमित शाह की कई कंपनियों जैसे MRF (1.13 करोड़ रुपये), Colgate-Palmolive (1.1 करोड़ रुपये), Procter & Gamble Hygiene And Health Care (0.96 करोड़ रुपये), Hindustan Unilever (1.4 करोड़ रुपये) और ABB India (0.7 करोड़ रुपये) में बिजनेस हिस्सेदारी भी है.


Amit Shah Properties (अमित शाह प्रॉपर्टीज)

अमित शाह के पास 16.31 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास प्लॉट, घर, कृषि योग्य भूमि भी है. बीजेपी उम्मीदवार के पास आश्रम रोड, थलतेज, गांधीनगर, वडनगर, डासकरोई में प्रॉपर्टी है. सोनल शाह के पास भी अलग-अलग जगहों पर करीब 6.55 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है.



अमित शाह ने अपने हलफनामे में खुलासा किया है कि वह एक समाजसेवी और किसान हैं. इसके अलावा उनके खिलाफ तीन आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. एफिडेविट से एक सांसद के तौर पर उनकी आय का खुलासा भी हुआ है. इसके अलावा शेयर्स, डिविडेंड्स, प्रॉपर्टीज से मिने वाले किराए और खेती से होने वाली कमाई की भी जानकारी उन्होंने दी है.

अधिक खबरें
पूजा खेड़कर के खिलाफ केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, भारतीय प्रशासनिक सेवा से किया गया मुक्त
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 6:36 AM

विवादों से घिरी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने IAS (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 12 के अंतर्गत पूजा खेडकर को तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा से मुक्त कर दिया है. बता दें कि UPSC परीक्षा में OBC और दिव्यांगता कोटे का दुरुपयोग करने के आरोप में बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर केंद्र सरकार ने एक्शन लिया है.

मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा, अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 5:07 PM

पिछले कई दिनों से शांत चल रही मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. मणिपुर के जिरिबाम में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार पहली घटना जिला हेडक्वार्टर से करीब सात किलोमीटर दूर की है, जहां संदिग्ध पहाड़ी उग्रवादियों ने एक घर में घुसकर एक बुजुर्ग की सोते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी.

Hatras Road Accident: UP के हाथरस में हुए सड़क हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 4:09 AM

उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार को हुई रोडवेज बस और वैन की टक्कर में अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो गई है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायलों की संख्या 16 है, जो अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने यह भी बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और रोडवेज बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पहली बार जम्मू-कश्मीर का मतदाता दो अलग-अलग झंडों के नीचे नहीं, बल्कि तिरंगे के नीचे अपना वोट डालेंगे: अमित शाह
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 3:51 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलायुरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये संयोग ही है कि जम्मू कश्मीर में पहला चुनावी सम्मेलन गणेश चतुर्थी के दिन शुरू हो रहा है और हम सभी मानते हैं कि विघ्नहर्ता यात्राओं के सभी विघ्न का हरण करते हैं. मैं देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज जैन भाइयों का पर्युषण पर्व भी शुरू हो रहा है. मैं जैन भाइयों व सभी सभी देशवासियों को पर्युषण पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

12 सितंबर को लॉन्च होगा Vivo T3 Ultra, 50MP सेल्फी कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 3:45 PM

Vivo भारतीय बाजार में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra लॉन्च करने जा रहा है. यह फोन ब्रांड की T-सीरीज का हिस्सा होगा और इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.