न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क:-केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों चुनाव प्रचार में लगे हैं. अमित शाह ने 19 अप्रैल को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा भर दिया है और 7 मई को गांधीनगर लोकसभा सीट पर वोटिंग किया जायेगा. दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे से अमित शाह क चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है. अमित शाह और उनकी पत्नी के पास फिलहाल कुल 65.67 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सबसे खास बात है कि पिछले 5 सालों में अमित शाह की संपत्ति में 100 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने हलफनामे में अपनी संपत्ति 30.49 करोड़ रुपये बताई थी.
Amit Shah Moveable Assets (अमित शाह की चल-अचल संपत्ति)
अमित शाह के पास कुल 20.23 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इन एसेट्स में कैश, बैंक सेविंग्स, डिपॉजिट, विरासत में मिल प्रॉपर्टी के अलावा सोने और चांदी के जेवरात शामिल हैं. अमित शाह ने करीब 17.46 करोड़ रुपये शेयर बाजार में लगाया हुआ है. उनके पास 72.87 लाख रुपये के सोने और चांदी के गहने भी हैं.
लेकिन चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अमित शाह के पास कोई कार नहीं है. वहीं उनकी पत्नी सोनल शाह के पास करीब 22.46 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इस संपत्ति में बैंक डिपॉजिट, कैश, बैंक सेविंग, स्टॉक इन्वेस्टमेंट के अलावा 1.10 करोड़ रुपये की गोल्ड व सिल्वर ज्वेलरी शामिल हैं.
Amit Shah investments (अमित शाह के निवेश)
अमित शाह ने नामांकन के दौरान दाखिल अपने चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अमित शाह ने करीब 180 लिस्टेड कंपनियों में निवेश किया हुआ है. इनमें से 80 कंपनियों में सोनल अमित भाई शाह का भी इन्वेस्टमेंट है. अमित शाह की कई कंपनियों जैसे MRF (1.13 करोड़ रुपये), Colgate-Palmolive (1.1 करोड़ रुपये), Procter & Gamble Hygiene And Health Care (0.96 करोड़ रुपये), Hindustan Unilever (1.4 करोड़ रुपये) और ABB India (0.7 करोड़ रुपये) में बिजनेस हिस्सेदारी भी है.
Amit Shah Properties (अमित शाह प्रॉपर्टीज)
अमित शाह के पास 16.31 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास प्लॉट, घर, कृषि योग्य भूमि भी है. बीजेपी उम्मीदवार के पास आश्रम रोड, थलतेज, गांधीनगर, वडनगर, डासकरोई में प्रॉपर्टी है. सोनल शाह के पास भी अलग-अलग जगहों पर करीब 6.55 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है.
अमित शाह ने अपने हलफनामे में खुलासा किया है कि वह एक समाजसेवी और किसान हैं. इसके अलावा उनके खिलाफ तीन आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. एफिडेविट से एक सांसद के तौर पर उनकी आय का खुलासा भी हुआ है. इसके अलावा शेयर्स, डिविडेंड्स, प्रॉपर्टीज से मिने वाले किराए और खेती से होने वाली कमाई की भी जानकारी उन्होंने दी है.