देश-विदेशPosted at: मई 22, 2024 चुनाव आयोग ने 7वें चरण के लिए जारी किया उम्मीदवारों का आंकड़ा, देश भर में 904 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का आंकड़ा जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक सातवें चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे. चरण 7 के लिए 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 57 संसदीय क्षेत्रों के लिए 2105 नामांकन फॉर्म दाखिल किए गए हैं. बता दें कि 1 जून, 2024 को 7वें चरण का मतदान होना है. सभी 08 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लिए चरण 7 के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई, 2024 थी. दाखिल किए गए सभी नामांकनों की जांच के बाद, 954 नामांकन वैध पाए गए. पंजाब में कुल 328 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं झारखंड की बात करें तो 7वें चरण में तीन सीटों पर कुल 52 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.