रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के बेलाटांड में हाथियों के हमले से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई हैं. घटना मधुबन थाना क्षेत्र की हैं. बताया जाता है कि रात के 2 बजे घर के घर में ससुर पुतहु सहित दो बच्चे सो रहे थे. तभी चार हाथियों का झुंड एक घर के समीप पहुंचा और पहले घर को तोड़ा. इसी दौरान जब घर वालों की नींद खुली तो वह हाथी को देखकर भागने लगे. वही भगाने के क्रम में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति जिसका नाम सिकरा हेम्ब्रम (59) को अपने चपेट में ले लिया और कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं घटना में घर में सो रही एक महिला शांति देवी सहित दो बच्चे भागने में सफल रहे. फिलहाल घटना के बाद से लोगों में आक्रोश का माहौल है और लोग गिरिडीह डीएफओ को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि जब तक हाथियों के विचरण के लिए सेफ कॉरिडोर बनाने सहित मुआवजे की मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक शव को नहीं उठाने की बात कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.