न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में महिलाएं, बूढी औरत, बच्चियां सुरक्षित नहीं है पर इतनी भी सुरक्षित नहीं कि वो अपने पसंद के कपड़े पहन पाएं. क्या लड़कियों के हक नहीं कि वह अपने पसंद के चीजे कर पाए? ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है कि आखिर कोई इतना शैतान कैसे हो सकता हैं.
जानें पूरा मामला
यह मामला कर्नाटक का है, जहां एक महिला को उसके कपड़ों के चयन को लेकर Acid फेंकने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को उसकी नौकरी से निकाल दिया गया. यह मामला तब सामने आया जब महिला के पति, शाहबाज अंसार ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी देते हुए कर्नाटक के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की.
कपड़ों के चयन को लेकर दी थी धमकी
आरोपी की पहचान निकित शेट्टी के रूप में हुई है, जो Etios Digital Services नामक एक Full-Stack Marketing Agency में काम करता था. अंसार के मुताबिक शेट्टी ने उनकी पत्नी को उसके कपड़ों के चुनाव के कारण धमकी दी थी. अंसार ने अपने X पर लिखा है कि, "एक व्यक्ति मेरी पत्नी पर उसके कपड़ों के चयन को लेकर उसके ऊपर पर Acid फेंकने की धमकी दे रहा हैं. कृपया इस व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करें."
कर्मचारी को निकाला नौकरी से
सोशल मीडिया पर मामले के फैलने के बाद, कंपनी ने तत्काल जांच शुरू की और आरोपी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. कंपनी ने एक बयान में यह कहा है कि, "निकित शेट्टी का यह व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हमारे द्वारा बनाए गए रूल्स के खिलाफ हैं. हमने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की है और उसे पांच साल के लिए नौकरी से निलंबित कर दिया हैं."
महिला के पति ने इस कार्रवाई के लिए कंपनी और संबंधित अधिकारियों का धन्यवाद दिया. अंसार ने एक पोस्ट में कहा, "जिस व्यक्ति ने मेरी पत्नी को एसिड अटैक की धमकी दी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए आप सभी का धन्यवाद."