देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 04, 2024 बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 30 नक्सली ढेर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में शुक्रवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनकाउंटर दोपहर करीब एक बजे नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अभुजमाड़ के थुलथुली और नेंदुर गांवों के बीच जंगल में शुरू हुआ. इस ऑपरेशन में विशेष कार्य बल (STF) व जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान शामिल थे.
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर स्थल से 30 नक्सलियों के शव और एक एके-47 राइफल और एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस दल ने क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक इनपुट के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था. जिसके बाद नक्सलियों के तरफ से फायरिंग की गई. इसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने करीब 30 नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया. फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.