देश-विदेशPosted at: सितम्बर 24, 2024 छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 30-40 नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि इलाके में 30-40 नक्सलियों के होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. यह मुठभेड़ करकनगुड़ा के जंगलों में चल रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को सुकमा के चिंतलनार थाना अंतर्गत करकनगुड़ा के जंगलों में कुछ नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद ही सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में जिला पुलिस बल के साथ डीआईजी बस्तर फाइटर और 206 बटालियन कोबरा की टीम संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दे रही है.आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ को नक्सल प्रभावित राज्य माना जाता है. इसलिए यहां अक्सर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती हैं.