देश-विदेशPosted at: मई 25, 2024 छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर
कई नक्सलियों के घायल होने की खबर
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. साथ ही मौके से भारी तादाद में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. बता दें कि शनिवार की सुबह से ही छत्तीसगढ़ के कोंटा जंगल में मुठभेड़ जारी है. जंगल से गोलियों की आवाज आ रही है. वहीं मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
इससे पहले गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस दौरान एनकाउंटर में सात नक्सलियों को ढेर कर दिया गया था. बता दें कि नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), एसटीएफ (STF) और बस्तर फाइटर्स के संयुक्त दल को 21 मई को गश्त के लिए रवाना किया गया था.