देश-विदेशPosted at: सितम्बर 28, 2024 कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, ASP सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल
कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से बड़ी खबर निकल के सामने आई है. भारत के सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि शनिवार को कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है. वहीं मुठभेड़ के दौरान ASP सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बलों ने जिले के देवसर इलाके में सुबह-सुबह घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू की. इस बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी. इस बीच एडिशनल एसपी मुमताज अली गोली लगने से घायल हो गए. वहीं अभियान में शामिल चार सुरक्षाकर्मी मुठभेड़ में घायल हो गए. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया और सर्च अभियान जारी की. मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि इस इलाके में आतंकियों के सफाये का काम जारी है.
ये भी पढे: शंकर साव हत्याकांड के सभी आरोपी रिहा