न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा शहरी क्षेत्र को सुंदर और जन सुलभ व्यवस्थित बनाने के लिए नगर परिषद निरंतर प्रयत्नशील है. इसी के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में यातायात सुलभता के उद्देश्य से डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह के निर्देश पर सदर सीओ इम्तियाज अहमद की अगुवाई में नगर परिषद द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
सदर सीओ के साथ नगर परिषद के सिटी मैनेजर और कर्मियों ने सोमवार को शहर के बस स्टैण्ड, महाबीर चौक और झुलन सिंह चौक से होते हुए प्रिंस चौक तक एनएच 143 आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया. इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसाय कर रहे लोगों के दुकान को हटाते हुए सामानों को जब्त किया गया. जिसे बाद में फाईन जमा करवाकर वापस कर दिया गया. साथ हीं सभी व्यवसायियों को सख्त हिदायत दी गई कि दुबारा अतिक्रमण कर दुकान नहीं लगाएं. दुबारा अतिक्रमण करने पर नगर परिषद दण्डात्मक कार्रवाई करेगी.
गौरतलब है कि एनएच और अन्य सड़क किनारे के दुकानदार बेहतरीब तरीके से अपने प्रतिष्ठान के इर्द-गिर्द सामान फैलाकर रखते हैं. जिससे अक्सर पैदल चलने के हाथ साथ मार्केटिंग के लिए बाजार आने वाले लोगों को पार्किंग की भी समस्या हो जाती है. ऐसे में सड़क पर वाहन खड़ी कर खरीदारी करनी पड़ती है जिससे अक्सर जाम जैसी स्थिति पैदा होने लगती है. जो अक्सर दुर्घटना को भी आमन्त्रित करती है. शहरी क्षेत्र में इसी समस्या को देखते हुए डीसी सिमडेगा ने के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा सख्त कदम उठाते हुए यह कार्रवाई की है.
सीओ इम्तियाज अहमद ने व्यवसायियों से अपील की है कि अपने प्रतिष्ठानों के सामानों के सलीके से दुकान की सीमारेखा के अंदर रखें. जिससे पार्किंग स्थल और पैदल राहगीरों के राह में अवैध कब्जा न हो. लोग सुलभता के साथ घुसकर खरीदारी आदि कर सकें और सड़क पर फिर से जाम जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो. उन्होने कहा अतिक्रमण कर सहर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होने कहा हर हाल में शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखें