Tuesday, Apr 29 2025 | Time 01:52 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


04 मई को होगी NEET की परीक्षा, सिमडेगा के एक केंद्र में 75 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, डीसी ने दिए कई निर्देश

04 मई को होगी NEET की परीक्षा, सिमडेगा के एक केंद्र में 75 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, डीसी ने दिए कई निर्देश
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) , नई दिल्ली द्वारा आयोजित NEET (UG) 2025 परीक्षा के संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारित हेतु पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. 
 
बैठक के दौरान 04 मई को आयोजित होने वाले NEET की परीक्षा को जिले में सफल संचालन, विधि-व्यवस्था संधारित करने एवं शांतिपूर्ण कदाचार-रहित सुगमतापूर्वक पूर्वक कार्य दायित्व का निर्वहन करने हेतु पदाधिकारी एवं शिक्षकों को कोई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए. सिमडेगा के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें 75 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के मध्य नजर विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की प्रति नियुक्ति करने की बात कहीं. वहीं परीक्षा के पूर्व जिले के होटलों पर विशेष निगरानी रखने की बात कहीं. उड़नदस्ता दण्डाधिकारी- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में परीक्षा सामग्रियों को संबंधित बैंक से परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुँचाने एवं परीक्षा समाप्ति के उपरांत वापस सुरक्षित लाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. 
 
इसके अलावा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा क्लास रूम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे का जायजा लिया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि सभी सीसीटीवी कैमरे संचालित अवस्था में है. उपायुक्त खराब डेक्स बेंच को हटाकर अच्छे डेक्स बेंच रखने का निर्देश दिया. वहीं खिड़की में टूटे-फूटे शीशे को समय पर मराम्माती करने की बात कहीं. इसके अलावा कोई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.
 
बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य  प्रफुल्लित लकड़ा, डीएसपी, डीआईओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर सिमडेगा, जिला शिक्षा पदाधिकारी,  कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सहित अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षक गण उपस्थित थे.
 
 
 
 
 
अधिक खबरें
04 मई को होगी NEET की परीक्षा, सिमडेगा के एक केंद्र में 75 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, डीसी ने दिए कई निर्देश
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 6:53 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) , नई दिल्ली द्वारा आयोजित NEET (UG) 2025 परीक्षा के संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारित हेतु पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया.

शहर को जाम मुक्त करने के लिए बलपूर्वक चला अतिक्रमण मुक्त अभियान
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 6:31 PM

सिमडेगा शहरी क्षेत्र को सुंदर और जन सुलभ व्यवस्थित बनाने के लिए नगर परिषद निरंतर प्रयत्नशील है. इसी के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में यातायात सुलभता के उद्देश्य से डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह के निर्देश पर सदर सीओ इम्तियाज अहमद की अगुवाई में नगर परिषद द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

सिमडेगा में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डीसी और एसपी ने की सड़क सुरक्षा समिति कि समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 6:23 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति कि समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.

हाईकोर्ट की जस्टिस अनुभा रावत चौधरी ने सिमडेगा बाल सुधार गृह और मंडलकारा का किया निरीक्षण
अप्रैल 26, 2025 | 26 Apr 2025 | 3:02 PM

हाईकोर्ट की जस्टिस अनुभा रावत चौधरी आज सिमडेगा सिविल कोर्ट पहुंची. उन्होंने यहां एक उद्यान सह ओपन जिम का उद्घाटन किया. उन्होंने उद्यान में लगाए फलदार वृक्ष का निरीक्षण भी किया. इसके बाद जस्टिस बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभी हाल में बाल सुधार गृह के एक बच्चे की मौत मामले में जानकारी ली. उन्होंने बाल सुधार गृह के बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास को बेहरत तरीके डेवलप करने का निर्देश दिया.

सिमडेगा जेल का घंटा अचानक लगातार बजने लगा, मची अफरा तफरी, आपातकाल स्थिति का किया गया मॉकड्रिल
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 2:52 PM

सिमडेगा जेल का लगातार बजता घंटा किसी अनहोनी के संकेत दे रहा था. इसी क्रम में डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद पासवान सहित काफी संख्या में फोर्स के साथ जेल परिसर पहुंचे और पूरे जेल को पुलिस जवानों ने चारों तरफ से घेर लिया.