न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) , नई दिल्ली द्वारा आयोजित NEET (UG) 2025 परीक्षा के संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारित हेतु पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक के दौरान 04 मई को आयोजित होने वाले NEET की परीक्षा को जिले में सफल संचालन, विधि-व्यवस्था संधारित करने एवं शांतिपूर्ण कदाचार-रहित सुगमतापूर्वक पूर्वक कार्य दायित्व का निर्वहन करने हेतु पदाधिकारी एवं शिक्षकों को कोई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए. सिमडेगा के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें 75 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के मध्य नजर विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की प्रति नियुक्ति करने की बात कहीं. वहीं परीक्षा के पूर्व जिले के होटलों पर विशेष निगरानी रखने की बात कहीं. उड़नदस्ता दण्डाधिकारी- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में परीक्षा सामग्रियों को संबंधित बैंक से परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुँचाने एवं परीक्षा समाप्ति के उपरांत वापस सुरक्षित लाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
इसके अलावा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा क्लास रूम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे का जायजा लिया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि सभी सीसीटीवी कैमरे संचालित अवस्था में है. उपायुक्त खराब डेक्स बेंच को हटाकर अच्छे डेक्स बेंच रखने का निर्देश दिया. वहीं खिड़की में टूटे-फूटे शीशे को समय पर मराम्माती करने की बात कहीं. इसके अलावा कोई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.
बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रफुल्लित लकड़ा, डीएसपी, डीआईओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर सिमडेगा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सहित अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षक गण उपस्थित थे.