झारखंडPosted at: मार्च 21, 2025 कार्निवल बैंक्विट हॉल का सील खोला गया, होली मिलन कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामा के बाद किया गया था सील
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के डिबडीह स्थित कार्निवल बैंक्विट हॉल का सील खोला गया. अरगोड़ा सीओ सुमन कुमार शौरभ के मौजूदगी में कार्निवल बैंक्विट के सील को खोला गया. मौके पर डोरंडा थाना की पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि, 12 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम के दौरान हंगामा और मारपीट की घटना हुई थी. बिना अनुमति के शराब पिलाने और मारपीट साथ हंगामा होने पर सील किया गया था. रांची डीसी के के आदेश के बाद अब अरगोड़ा सीओ सुमन कुमार शौरभ के मौजूदगी में 21 मार्च को कार्निवल बैंक्विट को खोला गया. सील खोलने की वजह से कार्निवल बैंक्विट को मिली बड़ी राहत.