देश-विदेशPosted at: सितम्बर 28, 2024 तेलंगाना में इंजीनियरिंग की छात्रा ने की खुदकुशी, पंखे से लटका मिला शव
तेलंगाना में इंजीनियरिंग की छात्रा ने की खुदकुशी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. तेलंगाना के गीतम विश्वविद्यालय की एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस अभी छात्रा के आत्महत्या के पीछे की वजह की तलाश कर रही है. जानकारी के लिए बता दें, छात्रा की उम्र 19 साल थी और वह गीतम विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कर रही थी. मौजूदा समय में वह दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा की आत्महत्या की खबर छात्रा के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्र ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को दी. इसके बाद उसे पंखे से उतारकर पाटनचेरु के ध्रुव अस्पताल ले जाया गया. मगर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया.