न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोई भी चोर हमेशा चोरी करने के लिए ही घर में घुसता हैं. अब वो चाहे कितना ही बड़ा घर या फ्लैट क्यों न हो लेकिन पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जहां कुछ न मिलने पर चोर घर में मौजूद महिला को KISS करके भाग गया. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने. एक चोर जो चोरी करने के इरादे से फ्लैट में तो घुसा लेकिन उसे वहां कुछ नहीं मिला, जिसके बाद उसने महिला को किस किया और भाग गया. अब चोर ने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे का कारण क्या है, ये आप आगे इस खबर में पढ़े.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला मुंबई उपनगरीय के मलाड की है, जहां चोरी करने घुसे चोर को उस फ्लैट में कुछ नहीं मिला तो उसने घर में मौजूद महिला को ही किस कर लिया और वहां से भाग गया. घटना के बाद महिला ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
इस मामले में कुरार थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को छेड़छाड़ और लूट की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया हैं. बता दे कि, यह घटना 3 जनवरी को मलाड के कुरार इलाके में हुई हैं.
महिला के बयान के मुताबिक
महिला के मुताबिक वह घर पर अकेली थी, तभी चोर ने घर में घुसकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद चोर ने महिला का मुंह बंद किया और उससे कीमती सामान सौंपने को कहा लेकिन जब महिला ने कहा कि घर पर कोई कीमती सामान नहीं है तो आरोपी उसे किस करके भाग गया. पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी हैं.