देश-विदेशPosted at: मई 21, 2024 मरीज के मरने के बाद भी डॉक्टरों ने लिख दिया सिटी स्कैन व ब्लड जांच, परिजनों ने लगाया पैसे लूटने का आरोप
![मरीज के मरने के बाद भी डॉक्टरों ने लिख दिया सिटी स्कैन व ब्लड जांच, परिजनों ने लगाया पैसे लूटने का आरोप](https://www.news11.live/cms/gall_content/2024/5/2024_5$largeimg21_May_2024_173831560.jpg)
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: युपी के बांदा जिले से अस्पताल में डॉक्टर ने फिर से एक बार लापरवाही बरत कर परिजनों से लूटने का प्रयास किया है. डॉक्टर ने मृत शरीर के उपर ब्लड जांच व सिटी स्कैन की जांच लिख दी. परिजनों के हल्ला करने पर डॉक्टर पर्चा लेकर उसे फाड़ते हुए भागे. परिजनों के शिकायत पर सीएमओ ने कहा कि 3 दिन में जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ कारर्वाई करने की बात कही है. ये मामला बांदा जिले के ट्रामा सेंटर का है. दुबरिया इलाके के रहने रहने वाले 82 वर्षीय भोला पाल की सोमवार तड़के तबियत खराब हुई थी और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां उनकी प्रथमिक उपचार के दौरान ही मौत हो गई थी. परिजनों का कहना है कि उसके बाद भी डॉक्टर चेक करके तुरंत ब्लड चेक व सिटी स्कैन चेक करवाने को लेकर जांच लिख दी. जांच लिखने के तुरंत बाद एक प्रायवेट एंबुलेंस भी आ गई शव को ले जाने. इसी को देखते हुए परिजन हंगामा करने लगे. इसकी सूचना स्वास्थय विभाग तक पहुंची. परिजनों का कहना है कि सरकार स्वास्थय सुविधा को लेकर फिक्रमंद तो है पर डॉक्टर लूटने को लेकर व्यस्थ है. डॉक्टर कमीशन खाने के लिए विभिन्न तरह के जांच लिख दी, जो सारे बाहर से करवानी थी. फिलहाल परिजनों ने सरकार से कारर्वाई की मांग की है.