न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर सोशल मीडिया पर कई सारी ऐसी वीडियो वायरल होती जिसे सुन सभी दंग रह जाते है. हाल में ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली रिक्शा चलाने वाले एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल होने के पीछे की वजह युवक की फर्राटेदार अंग्रेजी है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट करते ही तेजी से वायरल हो गया. इस वायरल क्लिप को जो भी देख रहे हैं वो सभी रिक्शेवाले की तारीफ करने से थक नहीं रहे. युवक के इंग्लिश बोलने के तरीका से हर कोई हैरान है.
पुरानी दिल्ली का हैं मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वायरल वीडियो पुरानी दिल्ली का बताया जा रहा है. इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता हैं कि एक रिक्शे में दो अंग्रेज बैठे हैं, जिन्हें रिक्शा चालक पास की लोकेशन के बारे में बता रहा है. ये रिक्शा चालक न सिर्फ अंग्रेज लोगों को घुमा भी रहा है साथ ही हर जगह को अंग्रेजी में समझा भी रहा है. यह सुनने के बाद अंग्रेज देखते हैं तो वे खुद भी दंग रह जाते है.
जब युवक अंग्रेज जोड़े को घूमने लायक जगहों के बारे में बता रहा था, तभी एक राह पर चल लोगों में से किसी एक ने रिक्शेवाले का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो के अंत में राहगीर रिक्शा चालक को अच्छा कहता है और अंग्रेज जोड़े से पूछता है कि वे कहां से है. इस सवाल का जवाब देते हुए अंग्रेज जोड़े ने कहा कि हम ब्रिटेन के रहने वाले है.
वीडियो हुआ Viral
बता दें, सोशल मीडिया पोस्ट होने के बाद रिक्शेवाले ने खूब तारीफे बटोरी. इस वायरल वीडियो पर एक के बाद एक अच्छे-अच्छे कमेंट भी आए. एक यूजर ने लिखा- प्रैक्टिस करके कुछ भी सीखा जा सकता है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि- एक बात तो मानने लायक है कि रिक्शावाले के अंग्रेजी बोलने का अंदाज काफी बेहतरीन है.
देखें VIDEO