न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल की शुरुआत में भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए अहम जानकारी जारी की हैं. फिरोजपुर के लाडोवाल में चल रहे रेल सुधार कार्यों के रेलवे ने 22 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है और कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन के स्टेटस को जरुर चेक करें ताकि कोई असुविधा न हो.
22 ट्रेनें रद्द, 10 तक रहेगा असर
रेलवे ने बताया कि मुरादाबाद से गुजरने वाली नॉन इंटरलाकिंग ट्रेनों के कारण 6 से 10 जनवरी तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदल गए हैं.
इन ट्रेनों का रूट बदला
किसान एक्सप्रेस (13307-08) अब 31 दिसंबर से 8 जनवरी तक बदलते हुए मार्ग से चलेगी. इसके अलावा कानपुर-अमृतसर, दरभंगा-जालंधर सिटी व सहरसा-अमृतसर को बीच रास्ते रद किया गया हैं. इन ट्रेनों को अंबाल कैंट से अपने निर्धारित समय से चलाया जाएगा.
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
अमृतसर-जयनगर क्लोन (04652-51) भी चार दिन के लिए रद्द रहेगी और अमृतसर-सहरसा भी दो दिन, अमृतसर-गोरखपुर भी एक दिन, ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णोदेवी भी दो दिन, देहरादून-अमृतसर भी दो दिन, कर्मभूमि एक्सप्रेस भी एक दिन, दुर्गियाना भी दो दिन, सियालदाह-जम्मूतवी भी एक दिन व सूबेदारगंज से शहीद मेजर तुषार महाजन ट्रेन का संचालन भी एक दिन के लिए रद किया गया हैं.
11 ट्रेनें रहेंगी देर
रेलवे ने कुल 11 ट्रेनों को तीन घंटे तक देरी से चलाने का फैसला लिया हैं. इन ट्रेनों में शहीद एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, बेगमपुरा, न्यूजलपाई गुड़ी-अमृतसर व जयनगर-अमृतसर जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं.
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
बीकानेर व सादुलनगर सेक्शन में रतनगढ़-मोलीसार के बीच डबल लाइन कार्य के कारण रेलवे ने कामाख्या से भगत की कोठी, हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस का रूट बदलने का फसिअल लिया हैं. बीकानेर हावड़ा 2, 9 और 16 जनवरी को बीकानेर से दो घंटे देरी से चलेगी.
योगनगरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस का विस्तार
रेलवे ने योगनगरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस की यात्रा अवधि भी बढ़ा दी हैं. अब यह ट्रेन 4 जनवरी से 2 अप्रैल तक संचालित होगी. यह ट्रेन ऋषिकेश से शाम 5:20 बजे और योगनगरी से सुबह 8:30 बजे रवाना होगी.